scriptमण्डलायुक्त के नेतृत्व में निकली पल्स पोलियो जागरूकता महारैली | Polio awareness rally in Santkabirnagar news in Hindi | Patrika News

मण्डलायुक्त के नेतृत्व में निकली पल्स पोलियो जागरूकता महारैली

locationसंत कबीर नगरPublished: Sep 17, 2017 12:26:30 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

रैली को बस्ती मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल दिनेश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया ।

awareness rally

पोलियो जागरूकता रैली

संतकबीरनगर. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद से शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान जागरूकता महारैली निकाली गई। रैली को बस्ती मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल दिनेश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा रैली का स्वंय नेतृत्व करते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाये तथा शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो निरोधी ड्राप पिलाकर उनका जीवन सुरक्षित रखे। महारैली में सर्व शिक्षा अभियान के विभिन्न विद्यालयो का विशेष योगदान रहा।
पल्स पोलियो अभियान रैली सम्पन्न होने के बाद मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल दिनेश सिंह, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार देश व प्रदेश से पोलियो जैसी घातक बीमारी को मुक्त करने में सफलता प्राप्त किया है लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे देश में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो निरोधी ड्राप समय-समय पर अभियान चलाकर पिलाई जाती है और इस अभियान में कोई भी बच्चा वंचित न रहे। इस पर भी शासन प्रशासन कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ कार्य करते है। उन्होने कहा कि अभियान को सफल बनाने में विशेष योगदान स्वंय सेवी संस्था, आम जनमानस एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओ का रहता है और उन्ही के सहयोग से जिला प्रशासन अपने कार्यो को सम्पादित करने में सफलता प्राप्त करते है। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर को पोलियो बूथ पर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो निरोधी ड्राप पिलायी जायेगी। इसके साथ ही डोर टू डोर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो ड्राप पिलाये जाने की व्यवस्था की गई है।
पल्स पोलियो जागरूकता महारैली को सफल बनाने में हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज, प्राथमिक विद्यालय उष्का कला, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गन्ना विकास उ0मा0 विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल भरपुरवा सहित विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने स्लोगन व बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता रैली में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभयचन्द्र श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस0रहमान, डॉ. जी0एन0 शुक्ला, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. आलोक सिन्हा, खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अजय तिवारी, रामकुमार सिंह, आशा यादव, अख्तर आलम, राजकुमार, गुलेन्द्र यादव, मनीष मिश्रा, अभय मिश्रा, इफ्तेखार अहमद, चन्द्रशेखर मिश्र, साकेत राय, राजेश पाण्डेय, मेराज अहमद, रामशरन यादव, इन्द्रेश पाण्डेय, निशा सिंह, कीर्ति मिश्रा, वन्दना सिंह, शोभा सिंह राठौर, अंजली वर्मा, मार्कण्डेय राय, अनुराधा, विजय लक्ष्मी, शाह आलम, असरारूल हक, सहित विभिन्न विद्यालयो के प्रधान अध्यापक शिक्षक-शिक्षिकाये एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो