सरकारी फाइलों में मर चुकी है कपूरी देवी , CM योगी से लगाई अपने जिंदा होने की गुहार
संत कबीर नगरPublished: Oct 14, 2023 10:36:09 am
कोईलारी में नौकरी कर रहे रामजीत हरिजन की पहली पत्नी का देहांत सन 2002 में हो चुका था। पहली पत्नी के देहांत होने के बाद धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृत पत्नी की सेवा का लाभ लेता रहा। जब मामले की पोल खुली तो रामजीत हरिजन ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से मिली भगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कपूरी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया।


सरकारी फाइलों में मर चुकी है कपूरी देवी , CM योगी से लगाई अपने जिंदा होने की गुहार
Sant Kabir Nagar : जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक जिंदा पत्नी सरकारी कागजों में मृत दिखा दी गई है। कागजों में मृत महिला जिंदा है और अपने जिंदा होने की सबूत देने के साथ ही न्याय पाने के लिए अपने बच्चियों के साथ कपूरी देवी उर्फ गंगा भारती दर-दर भटक रही है। मामला मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम बरईपुर नौलखा गांव का है। जहां के रामजीत हरिजन ने सन 2003 में गोरखपुर के निवासी कपूरी देवी उर्फ गंगा भारती के साथ शादी की थी और उसे दो बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया। घर से बेघर हुई पीड़ित महिला सरकारी दस्तावेजों में जिंदा होने की गुहार लग रही है। लेकिन उसे वर्षों से सिर्फ मिल रहा तो आश्वासन। महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।