भीड़ ने असलम को पहनाई जूते-चप्पल की माला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार का युवक प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने उसे देखा और पड़कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने आशिक असलम को जूते-चप्पल की माला पहनाई और पूरे बाजार में घूमते हुए कोतवाली ले गए। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, युवक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बार बार मना करने पर भी नही सुधर रहा था युवक किशोरी के परिजनों का कहना है कि युवक को कई बार मना किया गया था, लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहा था। बताया जाता है कि युवक किशोरी को मोबाइल फोन देने के लिए उसके घर में घुसा था, तभी लोगों ने देख लिया और उसे पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उन लोगों को भी चिह्नित कर रही है जो युवक के साथ यह हरकत किए हैं, फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।