scriptगैर समुदाय की युवती से इश्क पड़ गया भारी, नही सोचा था होगा ऐसा हाल | sant kabir nagar news, love jihad case | Patrika News
संत कबीर नगर

गैर समुदाय की युवती से इश्क पड़ गया भारी, नही सोचा था होगा ऐसा हाल

बरदहिया बाजार का युवक प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने उसे देखा और पड़कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने आशिक असलम को जूते-चप्पल की माला पहनाई और पूरे बाजार में घूमते हुए कोतवाली ले गए। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संत कबीर नगरOct 10, 2023 / 10:15 pm

anoop shukla

sant kabir nagar news

गैर समुदाय की युवती से इश्क पड़ गया भारी, नही सोचा था होगा ऐसा हाल

Sant kabir nagar : जिले में एक मनबढ़ प्रेमी को गैर समुदाय की युवती से इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। प्रेमिका को मोबाइल देने उसके घर पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद प्रेमी को जूते-चप्पल की माला पहनाकर बाजार में घुमाया। भीड़ ने उसके बाद युवक को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
भीड़ ने असलम को पहनाई जूते-चप्पल की माला

कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार का युवक प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने उसे देखा और पड़कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने आशिक असलम को जूते-चप्पल की माला पहनाई और पूरे बाजार में घूमते हुए कोतवाली ले गए। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, युवक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बार बार मना करने पर भी नही सुधर रहा था युवक

किशोरी के परिजनों का कहना है कि युवक को कई बार मना किया गया था, लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहा था। बताया जाता है कि युवक किशोरी को मोबाइल फोन देने के लिए उसके घर में घुसा था, तभी लोगों ने देख लिया और उसे पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उन लोगों को भी चिह्नित कर रही है जो युवक के साथ यह हरकत किए हैं, फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / गैर समुदाय की युवती से इश्क पड़ गया भारी, नही सोचा था होगा ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो