script10 करोड़ की सब्जी मंडी वीरान,खुले आसमान के नीचे तप रहे किसान | 10 crore vegetable market deserted | Patrika News

10 करोड़ की सब्जी मंडी वीरान,खुले आसमान के नीचे तप रहे किसान

locationसतनाPublished: May 09, 2020 12:10:29 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

कांग्रेस की मांग फल सब्जी मंडी में शिफ्ट हो सब्जी का कारोबार

10 crore vegetable market deserted

10 crore vegetable market deserted

सतना. कोरोना वायरस को देखते हुए बीटीआई मैदान और व्यंकट दो के मैदान में खुले आसमान के नीचे फुटकर सब्जी मंडियां लगाई जा रही हैं। सब्जी मंडियों में छाया पानी के कोई इंतजाम न होने के कारण सब्जी किसान एवं उपभोक्ता दोनों झुलसने को मजबूर है। वहीं कृषि उपज मंडी परिसर में 10 करोड़ से नवनिर्मित सब्जी मंडी में सभी व्यवस्थाएं होने के बाद भी वह वीरान पड़ी है। नई सब्जी मंडी के टीन शेडों में इतनी जगह है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फुटकर एवं थोक दोनों सब्जी मंडियों का संचालन किया जा सकता है।
प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कांग्रेस ब्लाक कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता अजय सिंह संजू ने मैदान में खुले आसामन के नीचे संचालित बीटीआई सब्जी मंडी व सोशल डिस्टेंसिंग को ठेगा दिखते हुए अवैध रूप से संचालित डिलौरा थोक फल सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी परिसर में शिफ्ट करने की मांग कलेक्टर से की है। कांग्रेस नईबस्ती ब्लाक इकाई ने नई सब्जी मंडी में सभी सुविधाएं होने के बावजूद उसका संचालन न करने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए किसान हित में नई सब्जी मंडी को चालू करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो