scriptजल संसाधन का बड़ा कदम, नागौद इलाके के 10 बांध बंद | 10 dams in Nagaud area closed | Patrika News
सतना

जल संसाधन का बड़ा कदम, नागौद इलाके के 10 बांध बंद

अमकुई व कुलगढ़ी के अलावा ज्यादातर बांध ली
 

सतनाMar 29, 2020 / 06:17 pm

Pushpendra pandey

Satna bandh

Satna bandh

सतना. गर्मी शुरू होते ही नागौद क्षेत्र के एक बांध को छोड़कर बाकी साी से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। ोतों की सिंचाई पूरी होने व बांधों का जलस्तर नीचे जाने के चलते छह बांध होली के दौरान ही बंद कर दिए गए थे। महतैन बांध का पानी जल्द बंद कर दिया जाएगा।
समय से पहले किए बंद
जल संसाधन विााग के नागौद सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 10 जलाशयों के गेट बीते सप्ताह बंद कर दिए गए हैं। रबी की सिंचाई के बाद विााग हर साल मार्च के आखिरी हतों में जलाशयों का पानी नहरों में छोडऩा बंद कर देता है। इस साल फरवरी तक ज्यादातर बांधों में जल स्तर ठीक था लेकिन मार्च के पहले हते में ही नीचे चला गया। इसके चलते आधा दर्जन बांध समय से पहले बंद कर दिए गए। ज्यादातर गांवों में गर्मी के दौरान पानी की किल्लत होने पर बांध ाोलने की मांग करते हैं। इसके लिए पूर्व में कई बार आंदोलन तक हो चुके हैं। विाागीय अधिकारियों ने बताया कि अमकुई व कुलगढ़ी बांध में सिंचाई के बाद ाी पर्याप्त पानी है। बांध अब कलेक्टर के आदेश पर ही ाुलेंगे।
इन जलाशयों से सप्लाई बंद
जल संसाधन विााग ने सब डिवीजन नागौद के अमकुई, छिदुआ, गोड़ा, कुलगढ़ी, महराजपुर, मेढ़कानी, पहाड़ी, रमनी सागर, सिंहपुर व विजय सागर जलाशयों को बंद किया है। पानी बंद करने के बाद किसानों से वसूली होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विभाग में यह काम धीमा पड़ गया है।

Hindi News / Satna / जल संसाधन का बड़ा कदम, नागौद इलाके के 10 बांध बंद

ट्रेंडिंग वीडियो