डेढ़ दर्जन हुए थे भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमदरा में खेरवासानी गांव के 45 बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कॉबेवैक्स वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें डेढ़ दर्जन बच्चे वैक्सीन लगने के बाद बेहोश हो गए थे। 11 को घबराहट होने पर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। शेष बच्चों को भी एहतियातन सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया, लेकिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमदरा में खेरवासानी गांव के 45 बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कॉबेवैक्स वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें डेढ़ दर्जन बच्चे वैक्सीन लगने के बाद बेहोश हो गए थे। 11 को घबराहट होने पर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। शेष बच्चों को भी एहतियातन सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया, लेकिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई।
3 को छोड़ सभी डिस्चार्ज
वैक्सीन लगते ही छात्राओं को चक्कर आने लगे थे, आधा दर्जन बेहोश हो गई थीं। इनमें वैष्णवी कुशवाहा पिता बलराम (13), प्रवीण कुशवाहा पिता बलराम (14 ), रुक्मणि पाल पिता मोहन (14), आकांक्षा कुशवाहा पिता गोविंद (15), सीता रजक पिता रघुनाथ प्रसाद (13) व सुदीप्ती कुशवाहा पिता सुरेंद्र (14) शामिल थी। इसके अलावा घबराहट की शिकायत पर सुमित्रा कुशवाहा पिता मोहन (14), विपिन कुशवाहा पिता अरविंद (14), काजल पिता रमेश कुशवाह (12), काजल पिता शिवकुमार कुशवाहा (12), आकृति पिता रमेश कुशवाहा (12), प्रदीप पिता राजेश कुशवाह (14), रवि पिता रामानंदन कुशवाहा (13), दुर्गा पिता भागवत कुशवाहा (13), रजनी पिता हेतराम कुशवाहा (13), सरोज पिता सुजान (12), कंचन पिता विश्राम कुशवाहा सहित अन्य को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। केवल तीन छात्राएं रुक्मणि पाल पिता मोहन (14), आकांक्षा कुशवाहा पिता गोविंद (15), सीता रजक पिता रघुनाथ प्रसाद (13) जिला अस्पताल आइसीयू में भर्ती हैं।
वैक्सीन लगते ही छात्राओं को चक्कर आने लगे थे, आधा दर्जन बेहोश हो गई थीं। इनमें वैष्णवी कुशवाहा पिता बलराम (13), प्रवीण कुशवाहा पिता बलराम (14 ), रुक्मणि पाल पिता मोहन (14), आकांक्षा कुशवाहा पिता गोविंद (15), सीता रजक पिता रघुनाथ प्रसाद (13) व सुदीप्ती कुशवाहा पिता सुरेंद्र (14) शामिल थी। इसके अलावा घबराहट की शिकायत पर सुमित्रा कुशवाहा पिता मोहन (14), विपिन कुशवाहा पिता अरविंद (14), काजल पिता रमेश कुशवाह (12), काजल पिता शिवकुमार कुशवाहा (12), आकृति पिता रमेश कुशवाहा (12), प्रदीप पिता राजेश कुशवाह (14), रवि पिता रामानंदन कुशवाहा (13), दुर्गा पिता भागवत कुशवाहा (13), रजनी पिता हेतराम कुशवाहा (13), सरोज पिता सुजान (12), कंचन पिता विश्राम कुशवाहा सहित अन्य को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। केवल तीन छात्राएं रुक्मणि पाल पिता मोहन (14), आकांक्षा कुशवाहा पिता गोविंद (15), सीता रजक पिता रघुनाथ प्रसाद (13) जिला अस्पताल आइसीयू में भर्ती हैं।
8 बॉयल जब्त, जांच के लिए भेजेंगे
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चरण सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी देररात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमदरा के टीकाकरण सत्र से कॉबेवैक्स वैक्सीन के 8 बॉयल जब्त किए हैं। इन्हें जांच के लिए शनिवार को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चरण सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी देररात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमदरा के टीकाकरण सत्र से कॉबेवैक्स वैक्सीन के 8 बॉयल जब्त किए हैं। इन्हें जांच के लिए शनिवार को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
डब्ल्यूएचओ की टीम आज करेगी जांच
सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के राज्य सलाहकार डॉ. रवींद्र बबेले शनिवार सुबह सतना आएंगे। जेडी कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर एनपी पाठक भी सतना आएंगे। दोनों टीम के स्वास्थ्य अधिकारी मामले की जांच करेंगे।
सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के राज्य सलाहकार डॉ. रवींद्र बबेले शनिवार सुबह सतना आएंगे। जेडी कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर एनपी पाठक भी सतना आएंगे। दोनों टीम के स्वास्थ्य अधिकारी मामले की जांच करेंगे।
बीएमओ समेत दो चिकित्सक को नोटिस
12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान के दौरान लापरवाही सामने आने पर बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम और मेडिकल ऑफसर रितु सिंह को सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बता दें कि बीएमओ और मेडिकल ऑफिसर दोनों ही टीकाकरण अभियान के दौरान क्षेत्र से गायब थे। ड्यूटी से गायब रहने पर नागौद के मेडिकल ऑफिसर डॉ रावेंद्र पटेल को भी नोटिस जारी की गई है।
12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान के दौरान लापरवाही सामने आने पर बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम और मेडिकल ऑफसर रितु सिंह को सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बता दें कि बीएमओ और मेडिकल ऑफिसर दोनों ही टीकाकरण अभियान के दौरान क्षेत्र से गायब थे। ड्यूटी से गायब रहने पर नागौद के मेडिकल ऑफिसर डॉ रावेंद्र पटेल को भी नोटिस जारी की गई है।
रखरखाव में नहीं मिली गड़बड़ी
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चरण सिंह ने बताया कि बच्चों की तबीयत बिगडऩे के बाद वैक्सीन के रख-रखाव का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों को फोकल प्वाइंट व टीकाकरण सत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली। चिकित्सकों ने वैक्सीन को भी पूरी तरह सुरक्षित बताया। यदि वैक्सीन में गड़बड़ी होती तो सभी बच्चे बीमार होते।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चरण सिंह ने बताया कि बच्चों की तबीयत बिगडऩे के बाद वैक्सीन के रख-रखाव का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों को फोकल प्वाइंट व टीकाकरण सत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली। चिकित्सकों ने वैक्सीन को भी पूरी तरह सुरक्षित बताया। यदि वैक्सीन में गड़बड़ी होती तो सभी बच्चे बीमार होते।