शहर में लगभग 5 करोड़ का कपड़ा व्यापार दो वर्ष बाद अक्षय तृतीया पर बाजार खुले रहेंगे। यह खरीदारी के लिहाज से शुभ माना जाता है। इस दिन ग्राहकों की सासी भीड़ पहुंचती है। शहर में लगभग 5 करोड़ का कपड़ा व्यापार होने की उम्मीद है।
अशोक वाधवानी, सुमीत एजेंसी
अशोक वाधवानी, सुमीत एजेंसी
होली के बाद से कारोबार ठीक हुआ है। मुझे लगता है कि अक्षय तृतीया के बाद जुलाई तक कपड़े का व्यापार ठीक ही चलेगा। कुछ लोग अक्षय तृतीया को ही कपड़े की खरीदी करते है।
संदीप जैन, कपड़ा कारोबारी व्यापार तो अभी ठीक ही चल रहा है। अक्षय तृतीया की तैयारियां तो कर रखी है। कोरोना संक्रमण के दौरान दो वर्ष अक्षय तृतीया पर बाजार नहीं खुले थे इस वर्ष उम्मीद है कि व्यापार अच्छा होगा।
राम अग्रवाल, रेडीमेड कपड़ा कारोबारी
राम अग्रवाल, रेडीमेड कपड़ा कारोबारी
शादियों के सीजन व अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में पूरी तैयारी है। नए-नए माल का स्टॉक कर रखा है। इस शुभ मुर्हुत पर इस बार व्यापार बेहतर होने की संभावना है। सुधीर अहूजा, रेणुका हौजरी