12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पितृ पक्ष-2018: शहर का मुख्य तालाब बिलबिला रहा गंदगी से, क्या करें अर्पण, कैसे करें पितरों का तर्पण

पितृ पक्ष-2018: शहर का मुख्य तालाब बिलबिला रहा गंदगी से, क्या करें अर्पण, कैसे करें पितरों का तर्पण

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajesh Sharma

Sep 22, 2018

pitru paksha 2018: history of jagatdev talab satna madhya pradesh

pitru paksha 2018: history of jagatdev talab satna madhya pradesh

सतना। शहर के प्रमुख जगतदेव तालाब गंदगी से बिलबिला रहा है। २५ से पितृ पक्ष प्रारंभ होने जा रहे हैं। शहर के लोग अपने पूर्वजों को याद करने के साथ जगतदेव तालाब में तर्पण करने जाएंगे लेकिन आज तालाब के आसपास कुछ देर के लिए खड़ा होना काफी मुश्किल है। गंदगी के कारण तालाब से बदबु आ रही है। बारिश का पानी सहेजा जा रहा है लेकिन घाटों की गंदगी की एक बार भी सफ ई न होने से घाटों पर जमा गंदगी से पानी बदबूदार हो रहा है। जगतदेव तालाब एवं नारायण तालाब के मुख्यघाट पर ही बेशरम और खरपतवार जकड़ी हुई है।

तालाब की कभी सफाई नहीं होती
दरअसल बारिश से पहले पानी भराव की स्थिति को देखते हुए तालाब की सफ ई की जाती है, मगर इस बार सफ ई नहीं हुई है जिसके कारण जगतदेव तालाब के चारो ओर खरपतवार और गंदगी भरी पड़ी है। न तो खरपतवार उखाड़े गए हैं और न ही किनारे मजबूत किए गए हैं। यहां पर शिव मंदिर के बाजू में बड़े स्तर पर बेशरम खरपतवार जमी हुई है और सड़ चुकी है, मगर उसे हटाया नहीं जा रही है। इसी तरह हरी घास भी मंदिर के बाजू में लगी हुई है और पानी भरा हुआ है। जिससे पानी दूषित हो रहा है।

तालाब के आसपास अतिक्रमण
जगतदेव तालाब एवं नारायण तालाब के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं, वहीं अस्तित्वविहिन व गंदगी की मार से कराह रहे जगतदेव तालाब तट पर स्वर्गिक पितरों का तर्पण करना तो दूर वहां खड़े होना भी मुश्किल है, ऐसे में पितृपक्ष में पितरों को तर्पण करने में लोगों को काफ संकट होगा। शहरीकरण और बढ़ती आबादी की मांग के बीच जगतदेव तालाब के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है।

क्या है विधान
हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार, बहते जल स्रोतों, नदी में पितृ तर्पण का विधान है। ऐसा माना जाता है कि बहते जल स्रोतों का जुड़ाव गंगोत्री से होता है। सभी बाधाओं को पार करते हुए अविरल बहती नदियां महासमुद्र में मिल जाती हैं। पं. रामबहोर तिवारी कहते हैं कि महासमुद्र में मिलने का अर्थ महामोक्ष की प्राप्ति है। इन्हीं कुछ मान्यताओं के कारण हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार व स्वर्गिक पितरों के तर्पण का विधान नदी तट पर बनाया गया है। पूजा व धार्मिक सारे अनुष्ठान बिना नदियों के संभव नहीं हैं। अभी समय चल रहा है पितृ पक्ष का ऐसे समय में तर्पण के लिए नदियों की महत्ता और भी बढ़ गई है।