सतनाPublished: Oct 13, 2022 02:24:00 pm
Manish Gite
Karva Chauth- लोगों से एक पत्नी नहीं संभलती, यहां तीन पत्नियां एक साथ कर रहीं करवा चौथ का व्रत...>
सतना। किस्से कहानियों में आपने एक पति की तीन पत्नियां या एक पत्नी के पांच पतियों की कहानी जरूर सुनी होगी, लेकिन आज के दौर में ऐसा करना काफी मुश्किल है। चित्रकूट में एक परिवार ऐसा ही है, जहां एक व्यक्ति की तीन-तीन पत्नियां हैं। यह तीनों ही पत्नियां एक साथ करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत रखती हैं। चलनी में से चांद और पति का दीदार एक साथ करती हैं। पति भी तीनों को एक साथ पानी पिलाकर व्रत खुलवाता है।