नगर निगम में तैनात मस्टर श्रमिकों को लेकर निगम के अधिकारी परिषद एवं एमआइसी के निशाने पर हंै। विगत दिवस आयोजित परिषद की बैठक में शाखा प्रमुखों द्वारा किस विभाग में कितने मस्टर कर्मचारी तैनात हैं इसकी सूची न उपलब्ध कराने पर परिषद में जमकर हंगामा हुआ था। परिषद अध्यक्ष की फटकार एवं पार्षद द्वारा बैठक स्थगित करने की मांग पर शाखा प्रभारियों ने आनन-फानन परिषद को मस्टर श्रमिकों की संख्या तो बता दी पर कौन से कर्मचारी कहां पर तैनात है, इसकी जानकारी बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे पाए।
अटक सकता है सेवावृद्धि का प्रस्ताव
नगर निगम में तैनात 50 फीसदी मस्टर श्रमिक कागज में सेवा देकर हर माह वेतन उठा रहे हैं। इनमें से कई मस्टर कर्मचारी एेसे हैं जिनकी वेतन तो निगम देता है पर वे सेवा अधिकारियों के घर या दूसरे शहरों में दे रहे हैं। यदि निगमायुक्त नगर निगम में तैनात मस्टर श्रमिकों का विभागवार भौतिक सत्यापन कराएं तो नगर निगम में मस्टर श्रमिकों के नाम पर हो रहा बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
किस शाखा में कितने कर्मचारी
स्वास्थ्य 425 अतिक्रमण 20
पार्क 25 संपत्तिकर 09
वाहन चालक 16