scriptचोरों की टोली ने बरामद कराईं डेढ़ दर्जन बाइक | A group of thieves recovered one and a half dozen bikes | Patrika News

चोरों की टोली ने बरामद कराईं डेढ़ दर्जन बाइक

locationसतनाPublished: Jan 25, 2020 10:06:42 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

एसपी ने किया शातिर गिरोह के कारनामों का खुलासा, रामपुर बाघेलान व सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाही, एक बदमाश से जब्त किया गया लेपटॉप व मोबाइल

A group of thieves recovered one and a half dozen bikes

A group of thieves recovered one and a half dozen bikes

सतना. वाहन चोरों पर शिंकजा कसते हुए पुलिस ने एक और शातिर चोर गिरोह को कब्जे में लिया है। रामपुर बाघेलान पुलिस की गिरफ्त में आए इस गिरोह के चार सदस्यों ने अब तक चोरी की १५ मोटर साइकिल बरामद करा दी हैं। इनमें एक बाइक पुलिस विभाग की है जो शहर से चोरी हुई थी। इसी तरह शहर कोतवाली पुलिस ने भी एक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक जब्त की है। बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी रियाज इकबाल ने कहा है कि रामपुर बाघेलान थाना पुलिस की टीम को 10 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
एेसे पकड़ा गया गिरोह
चोरी की मोटर साइकिल तलाश के दौरान रामपुर बाघेलान टीआइ मनोज सोनी मुखबिर के जरिए खबर मिली कि आरोपी शक्ति सिंह निवासी संजय स्तम्भ चौक रीवा, असरफ अली अंसारी, ओम प्रकाश चौरसिया, बलराम कुशवाहा निवासी रीवा चोरी की मोटर साइकिल रखे हैं। इस सूचना पर टीआइ सोनी ने एसआइ विक्रम पाठक, शिवनंदन पूसाम, आशीष बड़करे, एपी मिश्रा, पीएसआई देवेंद्र मसखरे, एएसआइ रविन्द्र द्विवेदी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, हर्षवर्धन तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र मिश्रा, राजेश तिवारी, आरक्षक धर्मेन्द्र पाठक, अनूप मिश्रा, आर रविंद्र दोहरे, चंदन शुक्ला, देवेंद्र सिंह, नीतीश यादव, वेदप्रकाश, शिवराज गुर्जर, महिला आरक्षक शालू तिवारी, शुभांशी तिवारी, कृतिका पाठक व नायक रामभान पटेल की अलग अलग टीमें बनाकर रवाना कर दीं।
यह बाइक जब्त की गईं
पुलिस टीम ने आरोपियों को कब्जे में लेते हुए पूछताछ कर इनकी निशादेही पर मोटर साइकिल एमपी 19 एमई 1966, एमपी 03 ए 2665, एमपी 19 एमएल 6995,एमपी 17 एमजी 0356, एमपी 17 एमएम 5606, एमपी 17/5351, एमपी 17 एमसी 2705, एमपी 19/3502, एमपी 17 एमजी 7138, सीजी 04 एमजी 6250, एमपी 17 एमई 9151, एमपी 19 एमएल 6795, एमएच 14 बीई 1682, एमपी 19 एमएम 5941 व एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 10 लाख रुपए पुलिस बता रही है। आरोपियों को धारा 91ए के तहत दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी वाहनों के दस्तावेज नहीं दे सके। एेसे में सभी आरोपियों पर धारा 41 (1-4), व आइपीसी की धारा 379 के तहत अपराध कायम कर कार्रवाही की गई है।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी शक्ति सिंह पुत्र प्रेम सिंह (34) निवासी जय स्तंभ चौक रीवा, अशरफ अली अंसारी पुत्र मोहम्मद वसीम अंसारी (24) निवासी पोखरी टोला रीवा, ओमप्रकाश उर्फ लाला चौरसिया पुत्र ईश्वरदीन चौरसिया (28) निवासी पोखरी टोला रीवा, बलराम कुशवाहा पुत्र चंद्रभान कुशवाहा (32) निवासी बाणसागर कॉलोनी रीवा को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इसी गिरोह के कई सदस्यों की पुलिस को तलाश है।
यह है वारदात का तरीका
यह गिरोह चोरी करने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशने के बाद रैकी कर मास्टर चाबी से लॉक खोल लेता है। वाहन चोरी के बाद उसके पार्ट्स बदल देते हैं ताकि कोई पहचान न सके। इसके अलावा इंजन व चेचिस नंबर को मशीन से घिस देते थे और वाहन चलाने में अवैध नंबर प्लेट का भी उपयोग करते थे। इस गिरोह ने थाना रामपुर बघेलान क्षेत्र में रीवा- सतना रोड से लगे इलाके बेला, सज्जनपुर, कोटर थाना क्षेत्र में भी घटना की हैं।
नबालिग के पास मिली बाइक
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को फरियादी सुनील कुमार कनौजिया पुत्र स्व. गंगा प्रसाद कनौजिया (52) निवासी पुराना नगर निगम के पीछे चौरसिया बिल्डिंग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 3 जनवरी को उनकी बाइक एमपी 19 एमडी 3254 घर के सामने से चोरी हो गई थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का उक्त मोटर साइकल को रीवा मे चलाते हुए देखा गया है। टीआइ संतोष तिवारी ने यह जानते ही एसआइ साधना कठेल, प्रधान आरक्षक मोतीलाल पटेल, अरविंद सिंह, आरक्षक संजय कुमार को रवाना कर दिया। इस टीम ने नाबालिग के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर कार्रवाही की है। इसी आरोपी की निशादेही पर चोरी की दो बाइक की तलाश और है।
लेपटॉप के साथ मोबाइल मिला
सिटी कोतवाली में 18 जनवरी को फरियादी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय (45) निवासी सतना ने रिपोर्ट ददर्ज कराई थी कि उसका लेपटॉप एवं एक मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया था। शिकायत पर आइपीसी की धारा 454, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान खबर मिली कि एक लड़का दुकान में लेपटॉप बेचने की कोशिश कर रहा है। तभी टीआइ संतोष तिवारी ने एसआइ सियादुलारी मिश्रा, प्रधान आरक्षक शशीकांत पयासी,आरक्षक वाजिद खान को रवाना किया। इस टीम ने आरोपी ललित साकेत पुत्र अशोक साकेत (20) निवासी जवाहरनगर गली नंबर 4 सतना को गिरफ्तार कर कार्रवाही की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो