सतना

हत्या कर कचरे के ढेर में फेंका गया था नवजात

सभापुर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच, सिर में चोट लगने से मौत की आशंका

सतनाJan 25, 2020 / 11:28 am

Dhirendra Gupta

A newborn was thrown in a pile of trash after killing

सतना. कचरे के ढेर में बोरे में लिपटे मिले नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। डॉक्टर की रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि जन्म के बाद सिर में कई जगह चोट लगने से मौत हुई है। एेसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मानते हुए सभापुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 201 के तहत अपराध कायम किया है। अब पुलिस विवेचना करते हुए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी को सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर के वार्ड 4 से कचरे के ढेर में पड़ा एक नवजात का शव बरामद किया गया था। नवजात का पोस्टमार्टम कराने के बाद पता चला कि जन्म के वक्त उसका वजन 3 किलो 900 ग्राम था। नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ रहा और उसकी प्रसव के पूर्व मृत्यु नहीं हुई है। जन्म लेने के बाद ही बच्चे की मौत हुई है। मृत्यु का कारण यह सामने आ रहा है कि नवजात के सिर में दाहिने और पीछे की ओर चोट के कई निशान हैं। एेसे में आशंका है कि सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सामने आए इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला कायम करते हुए जांच कार्रवाही शुरू की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.