scriptएनसीसी, एनएसएस के वेटेज से मिलेगा पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन | Admission to the preferred college will be available from NCC, NSS | Patrika News

एनसीसी, एनएसएस के वेटेज से मिलेगा पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन

locationसतनाPublished: Jun 11, 2019 01:27:39 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

कॉलेजों में शुरू हो गई दाखिले की दौड़, एडमिशन लेने वाले छात्र इन बातों का रखें
 

Admission to the preferred college will be available from NCC, NSS

Admission to the preferred college will be available from NCC, NSS

सतना. स्कूल स्टडी के बाद हर स्टूडेंट की यही चाहत होती है कि उसे पसंदीदा कॉलेज में मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल जाए। इसके लिए वह पहले से ही कड़ी मेहनत करता है इसके बाद भी अगर प्रतिशत कम आते हैं तो फि र मन हताश हो जाता है। मनचाहा कॉलेज और मनपसंद स्ट्रीम मिले इसके लिए आपके काम आपके सर्टिफि केट आ सकते हैं। यदि आप भी इस सत्र से कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं तो अपकी सर्टिफि केट की वैल्यू एडमिशन में किस तरह से काम आ सकती है,इसके बारे में जानकारी रखें। आपके कुछ सर्टिफिकेट आपको मनचाहा कॉलेज और सब्जेक्ट दिलवाने में मदद कर सकते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन आइए जानते हैं कौन कौन से सर्टिफि केट एडमिशन में दिलवाने में मदद कर सकते हैं।
कल से स्टार्ट हो गए रजिस्ट्रेशन

शहर के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए बीए में 10 जून से और पीजी में 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके बाद कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन फार्म भरना शुरू कर दें।
रजिस्ट्रेशन में शामिल करें इन्हे
रजिस्ट्रेशन में एनसीसी, एनएसएस, स्पोट्र्स, कल्चरल सहित अन्य सर्टिफि केट का वेटेज लेना चाहते हैं तो इसका मेंशन रजिस्ट्रेशन के दौरान करें। इसके साथ ही इन सर्टिफिकेट को वेरीफि केशन के लिए भी लेकर जाएं। यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान इन सर्टिफि केट की जानकारी नहीं दी तो बाद में इनका अधिभार नहीं मिल पाएगा।
दिव्यांगत प्रमाण पत्र
यदि कोई दिव्यांग है तो दिव्यांगता के प्रमाण पत्र का जिक्र कर एडमिशन में अधिभार ले सकते हैं। एडमिशन की टेंशन और जल्दबाजी में ज्यादातर छात्र और पैरेंट्स इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। टीचर्स की मानें तो कई स्टूडेंट को वेरीफिकेशन के बाद पता चलता है कि उनके पास एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी, दिव्यांगता और अन्य प्रमाण पत्र है। उन्हें फि र इनका वेटेज लेने की सलाह दी जाती है।
इन सर्टिफिकेट का इतने प्रतिशत मिलता है वेटेज

– एनसीसी एंड एनएसएस मध्य प्रदेश बेस्ट कैडेट को 10 प्रतिशत
– एनसीसी ए और एनएसएस ए सर्टिफि केट को दो प्रतिशत

– एनसीसी बी और एनएसएस बी सर्टिफि केट को तीन प्रतिशत
– एनसीसी सी और एनएसएस सी सर्टिफि केट को चार प्रतिशत
– राज्य स्तरीय एनएसएस प्रतियोगिता चार प्रतिशत
– आरडीसी में मध्य प्रदेश के कैंडिडेट में पार्टिसिपेशन छह प्रतिशत

– ड्यूक आफ एडिन बर्ग अवार्ड प्राप्त एनसीसी कैडेट को 10 प्रतिशत
– एनसीसी एनएसएस यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में पार्टिसिपेट के लिए 15 प्रतिशत
-एनसीसी एनएसएस अंतरराष्ट्रीय जम्हुरी के लिए चयनित को १० प्रतिशत
– स्काउट में 6 प्रतिशत

– राष्ट्रपति स्काउट में 10 प्रतिशत
– जुडो कराते में बेल्ट के अनुसार 2 से 4 प्रतिशत

– स्पोर्ट एक्टिविटी में दो से 15 प्रतिशत तक
– एकल खेल में विनर को 15 प्रतिशत
– रेडक्रॉस द्वारा उत्कृष्ट गतिविधियों में दो प्रतिशत
– ऑनर्स विषय सलेबस में पास स्टूडेंट को पीजी में वही विषय लेने पर 10 प्रतिशत

– पीजी परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट को एलएलबी प्रथम प्रवेश लेने पर छह प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो