सतना

बेबी टंग क्लीनर: ऐसे करें बच्‍चे की जीभ की सफाई, इन पांच तरीकों का जरूर रखें ध्यान

बेबी के टंग क्लीनर की सफाई का रखें ध्यान, इन पांच तरीकों से करें जीभ को साफ

सतनाMay 12, 2019 / 04:03 pm

suresh mishra

aise karen bacche ke jeebh ki safai clean mouth newborn baby in hindi

सतना। आज-कल जो नए बच्चे जन्म ले रहे है उनकी खौसतौर पर देखभाल करने की जरूरत है। विशेष तौर पर अगर इन शिशुओं के दांत निकल रहे है तो और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उनके दांतों की समय-समय में सफाई के लिए एक्स्ट्रा वक्त निकालना पड़ता है। क्योंकि 6 से 8 माह वाले बेबी के टंग क्लीनर पीले या सफेद रहते है। ऐसे में बेबी का मुंह साफ करना जरूरी हो जाता है। लेकिन बच्चे की जीभ साफ करना आसान नहीं है। क्योंकि ज्यादातर छोटे बच्चे बहुत तेज होते हैं और वे आसानी से आपको अपने मुंह में हाथ डालने नहीं देते।
क्या कहते हैं दंत चिकित्सक

दंत चिकित्सक डॉ. देवेश गौतम का मानना हैं कि दांतों के निकलने के साथ ही शिशुओं के दांतों और जीभ की सफाई शुरू कर देनी चाहिए। लेकिन शिशु का मुंह साफ करने से पहले उसे अच्छे से गोद में रखें। फिर खेल-खेल में उसकी जीभ साफ करने की कोशिश करें। जैसे ही बच्चा आपकी उंगली चबाने की फिराक में रहे। उसी समय धीरे-धीरे साफ करें। पर ज्यादातर माताओं को बच्चों के जीभ को साफ करने का सही तरीका नहीं मालुम होता है। इसलिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। या फिर गांव क्षेत्र की माताएं जीभ ही नहीं साफ करती है।
ऐसे करें जीभ की सफाई
– माताएं सबसे पहले साफ और स्वच्छ एक सूती कपड़ा लें। या फिर बेबी टंग क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है।
– फिर हल्का गर्म पानी में डूबा लें। ध्यान रहे पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो।
– इसके बाद बेबी का मुंह खोले और होंठ को नीचे की ओर ले जाएं।
– अंगूठे की बगल वाली उंगली यानी की तर्जनी का इस्तेमाल कर कपड़ा लपेंटे।
– उंगली को उसकी जीभ पर गोल घुमाकर साफ करें।
– अंत में बच्चे के मुंह में मौजूद सभी गंदे पदार्थों को बाहर निकालकर उसका मुंह साफ कर दें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.