सतना

इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब

एकेएस विवि. व टीसीएस के बीच एग्रीमेंट
 

सतनाAug 23, 2019 / 09:11 pm

Jyoti Gupta

AKS University Agreement between TCS

सतना. एकेएस विवि और आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। विवि. की तरफ से प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कंपनी की तरफ से सीनियर मैनेजर संदीप गुप्ता, टीसीएस ने करार पर दस्तखत किए। प्रशिक्षण के बाद जो छात्र नियत टे्रनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें कंपनी सर्टिफाई करेगी। सर्टिफि केशन के बाद लगभग 200 कंपनियों में जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे। केवल इंटरव्यू के आधार पर ही छात्रों को नियुक्ति मिलेगी। इस मौके पर विवि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डॉ. हषवर्धन श्रीवास्तव, डॉ. आरएस ़ित्रपाठी, ओएसडी प्रो.आरएन त्रिपाठी, इंजी.आरके श्रीवास्तव, प्रो. जीसी मिश्रा, डॉ. जीके प्रधान, डॉ. जीपी रिछारिया के साथ विवि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज मौजूद रहे।इस मौके पर विवि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डॉ. हषवर्धन श्रीवास्तव, डॉ. आरएस ़ित्रपाठी, ओएसडी प्रो.आरएन त्रिपाठी, इंजी.आरके श्रीवास्तव, प्रो. जीसी मिश्रा, डॉ. जीके प्रधान, डॉ. जीपी रिछारिया के साथ विवि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज मौजूद रहे।

Home / Satna / इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.