script250 फीट लंबी रंगोली बनकार दिलाया मतदान का संकल्प | All India Student Council | Patrika News

250 फीट लंबी रंगोली बनकार दिलाया मतदान का संकल्प

locationसतनाPublished: May 04, 2019 08:36:47 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

All India Student Council

All India Student Council

सतना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा क्रमांक दो विद्यालय के सामने से प्रेमनर्सिंग हॉस्पिटल तक 250 फीट लंबी रंगोली बनाई गई। इसके बाद दीपक जलाकर भारत गौरव अभियान के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से आगामी होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व में सौ प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। विद्यार्थी परिषद के रीवा संभाग के संभागीय संगठन मंत्री महेश प्रसाद द्वारा लोकतंत्र के महापर्व मतदान का महत्व वहां मौजूद युवा, पुरुष, महिलाओं बताया गया। आर्टिस्ट मनीषा सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित इस रंगोली के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम स्थल में युवाओं के लिए विशेष सेल्फ ी पॉइन्ट भी बनाया गया व संकल्प के रूप में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के रीवा विभाग के संगठन मंत्री महेश प्रसाद, जिला विस्तार अमित, जिला संयोजक शिवम मिश्रा, जिला सह-संयोजक शुभम शाहू, नगर मंत्री ओम उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पारुल सिंह, आस्था ताम्रकर, प्रियांसा उर्मलिया, अंजली सिंह, रुपाली, वसुंधरा, रश्मि तिवारी, साक्षी सिंह, पूनम सोनी, खुशबू कुशवाहा अभिलाषा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो