scriptइलाहाबाद-इटारसी रेलखंड में इन स्टेशनों के बीच जल्द दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक इंजन, इस तरह सफल हुआ ट्रायल | Allahabad-Itarsi Rail Khand latest news in satna madhya pradesh | Patrika News

इलाहाबाद-इटारसी रेलखंड में इन स्टेशनों के बीच जल्द दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक इंजन, इस तरह सफल हुआ ट्रायल

locationसतनाPublished: Nov 03, 2017 11:40:46 am

Submitted by:

suresh mishra

सुविधा का विस्तार: जल्द ही यात्री ट्रेनें मानिकपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन पर दौड़ेंगी, इलाहाबाद-मानिकपुर तक रेल विद्युतीकरण का हुआ सफल ट्रायल

Allahabad-Itarsi Rail Khand latest news in satna madhya pradesh

Allahabad-Itarsi Rail Khand latest news in satna madhya pradesh

सतना। इटारसी-इलाहाबाद के बीच रेल विद्युतीकरण के काम में एक और सफलता मिली है। इलाहाबाद से मानिकपुर रेलखंड तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया। इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर सफल ट्रायल पूरा कर लिया गा है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यात्री ट्रेनें मानिकपुर तक विद्युत से दौड़ेंगी।
फिलहाल इलाहाबाद तक ही ट्रेनें विद्युत इंजन पर दौड़ रही थीं। इससे मानिकपुर से इलाहाबाद, मुगलसराय, लखनऊ व वाराणसी रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी व डीजल इंजन हट जाएंगे। हालांकि, मानिकपुर-सतना व सतना-जबलपुर के बड़े हिस्से में विद्युतीकरण का काम शेष है।
हालात आदि का जायजा लिया

बताया गया है कि ट्रायल का काम बुधवार को किया गया। इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया, जिसमें उपम रेलवे इलाहाबाद के जीएम एसके पंकज स्वयं मौजूद थे। इस ट्रायल में स्पीड, व्यवहारिक स्थिति, ट्रैक के हालात आदि का जायजा भी लिया गया। कई स्टेशनों पर इंजन को रोका गया। ये ट्रायल छिवकी, शंकरगढ़ होते हुए मानिकपुर तक किया गया।
50 से ज्यादा ट्रेनों में लगेंगे इलेक्ट्रिक इंजन
इस व्यवस्था के लागू होने से 50 से ज्यादा ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिए जाएंगे। जिसके माध्यम से ट्रेनें मानिकपुर तक आएंगी। इसके बाद आगे सतना व जबलपुर के लिए डीजल इंजन लगाया जाएगा। बताया गया है कि अब ग्वालियर-हावड़ा चंबल, इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा, आनंद विहार टर्मिनल रीवा, राजेंद्र नगर टर्मिनल जनता, पटना बेंगलूरू संघमित्रा व मुंबई-हावड़ा सुपर फास्ट मुंबई मेल जैसी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मानिकपुर तक आ सकेंगी। जिससे समय व यात्री सुविधा बढ़ेगी। शंकरगढ़ व छिवकी से लगभग 100 किमी का सफर ट्रेेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कर सकेंगी।
सतना रेलखंड का धीमा काम
सतना-मानिकपुर, सतना-रीवा, सतना- जबलपुर रेलखंड के बीच रेल विद्युतीकरण का काम काफी धीमा है। एक हिस्से में कंपनी को हटा भी दिया गया है। वहीं सीबीआई जांच में भ्रष्टाचार का मामला आने के बाद पूरा प्रोजेक्ट प्रभावित हुआ है। अगर, निर्धारित समय में काम पूरा हुआ होता, तो इस रेलखंड में भी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ रही होतीं।

ट्रेंडिंग वीडियो