scriptचित्रकूट अमावस्या मेले में हादसा: स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत, हाथ लगी सिर्फ अस्थियां | Amavasya Mela Incident latest news in Chitrakoot | Patrika News

चित्रकूट अमावस्या मेले में हादसा: स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत, हाथ लगी सिर्फ अस्थियां

locationसतनाPublished: Oct 19, 2017 11:37:23 am

Submitted by:

suresh mishra

चित्रकूट से मैहर देवी दर्शन के लिए गया था परिवार, बस से टकराते ही धधक उठी जीप, चालक की मौत

Amavasya Mela Incident latest news in Chitrakoot

Amavasya Mela Incident latest news in Chitrakoot

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट अमावस्या मेले से लौट रहा जीप वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि मैहर से चित्रकूट लौट रही जीप की टक्कर बस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में आग लग गई। इस भीषण हादसे में स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। आनन-फानन में पुलिस सहित फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस के हाथ सिर्फ ड्राइवर की अस्थियां लगी है। बुधवार की शाम चित्रकूट में रजौला के पास हुए इस हादसे के बाद घायलों को जानकीकुण्ड अस्पताल भेजा गया। घटना से चित्रकूट में जाम के हालात बन चुके थे। पुलिस ने कई घंटे मशक्कत कर यातायात बहाल कराते हुए आरोपी बस को जब्त कर लिया है।
दीपदान करने जा रहे थे चित्रकूट
बताया गया कि जीप यात्रियों को मैहर दर्शन कराकर दीपदान के लिए चित्रकूट लौट रही थी। तभी आग भड़कने से जीप चालक शैलेन्द्र त्रिपाठी उर्फ नातीराजा पुत्र बब्बी त्रिपाठी निवासी कामतन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप सवार आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस की सूचना के बाद पीडि़त परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए है। घर में दिवाली की खुशियों में मातम फैल गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायलों में रिश्तेदार भी शामिल
सूत्रों के अनुसार, कामतन निवासी शैलेंद्र त्रिपाठी अपने रिश्तेदारों को लेकर मैहर दर्शन करने के लिए जीप एमपी १९ बीबी ०७४१ से गया था। वहां से लौटकर वह चित्रकूट जा रहा था। तभी रजौला के पास गैस एजेंसी के नजदीक सामने से आ रही बस ने जीप को टक्कर मार दी। घटना की खबर पाते ही एसडीओपी आलोक शर्मा, थाना प्रभारी नयागांव सुधांशु तिवारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
ये हुए हादसे का शिकार
इस हादसे में जीप सवार रामपति पुत्र काशीराम (४५) निवासी पुराव इलाहाबाद, जितेन्द्र सिंह पुत्र राम बखत (४५) मानपुर रायबरेली, बबली पुत्र लक्ष्मी (३२) निवासी जगन्नाथ रायबरेली, शेर बहादुर पुत्र रामबहादुर (४०) निवासी खेदा उप्र, रामसुमेर पुत्र भक्कन खेरा (३५) लालगंज रायबरेली, विजय पुत्र राजकुमार (२८) जगन्नाथ रायबरेली, अनिल कुमार पुत्र राम सुमेर (३५) लालगंज रायबरेली घायल हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो