script

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सतना के बॉयज-गर्ल्स का एक तरफा दबदबा, 3 हजार मीटर रेस में अंजली तिवारी को मिला गोल्ड

locationसतनाPublished: Sep 15, 2019 12:46:26 pm

Submitted by:

suresh mishra

आईसीएससी की एमपी-सीजी रीजनल प्रतियोगिता

Athletics championships: Christukula Higher Secondary School Satna

Athletics championships: Christukula Higher Secondary School Satna

सतना/ क्रिस्तुकला मिशन हायर सेकंडरी स्कूल में शुरू आईसीएससी की एमपी-सीजी रीजनल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में शनिवार को सतना के बॉयज-और गर्ल्स का एक तरफा दबदबा रहा। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन 40 प्रतियोगिताएं हुईं। रविवार को 22 प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में सीनियर गर्ल्स 3 हजार मीटर रेस में सतना क्रिस्तुकला की अंजली तिवारी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। सीनियर बॉयज 5 हजार मीटर रेस में क्रिस्तुकला के प्रयत्न किशन उर्मलिया ने मैदान मार लिया। जबकि भोपाल की रिशिका खटोर भी किसी से कम नहीं दिखीं। उन्होंने जूनियर गल्र्स ३ हजार मीटर रेस में सबको मात देते हुए उडऩपरी की तहर रेस लगाई।
दूसरे दिन के परिणाम
1. सीनियर गर्ल्स 3 हजार मीटर रेस
प्रथम: अंजली तिवारी, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: रुचि केशरवानी, क्रिस्तुकला सतना

2. सीनियर बॉयज 5 हजार मीटर रेस
प्रथम: प्रयत्नकिशन उरमलिया, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: अतुल सिंह बागरी, क्रिस्तुकला सतना
3. जूनियर गर्ल्स 3 हजार मीटर रेस
प्रथम: रिशिका खटोर, भोपाल
द्वितीय: ओनाइजा बिजलिन, क्रिस्तुकला सतना

4. जूनियर बॉयज 5 हजार मीटर रेस
प्रथम: स्वप्निल सिंह, कोठी बरा कला
द्वितीय: मो. कुरौसी, भोपाल

5. रिले रेस
प्रथम क्रिस्तुकला सतना: शाहिली मिश्रा प्रथम, पलक तिवारी द्वितीय, प्रांजलि सिंह तृतीय, अंजली तिवारी चतुर्थ
द्वितीय: दीप्ती कांवेन्ट स्कूल सुजानपुर: शोनी मेवाड़ा, रिशिका जैसवानी, अंजली, अनुष्का
6. 200 मीटर रेस सीनियर गर्ल्स
प्रथम: अंजली पाटीदार, दीप्दी कान्वेंट भोपाल
द्वितीय: पलक तिवारी, क्रिस्तुकला सतना

7. सीनियर बॉयज 1500 मीटर रेस
प्रथम: प्रयत्नकिशन उरमलिया, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: अतुल सिंह बागरी, क्रिस्तुकला सतना

8. जूनियर बॉयज 1500 मीटर रेस
प्रथम: हर्ष प्रताप सिंह, सतना कि
द्वितीय: कान्हा सिंह, कोठी बरा कला
9. सीनियर गर्ल्स 100 मीटर हडल
प्रथम: प्रांजलि सिंह, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: सायली मिश्रा, क्रिस्तुकला सतना

10 डिस्कस थ्रो सब जूनियर गर्ल्स
प्रथम: अर्पिता सिंह, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: स्वर्णीमा सिंह, क्रिस्तुकला सतना

11. डिस्कस थ्रो सीनियर गर्ल्स
प्रथम: शिवानी भगत, भोपाल दीप्ती कांवेन्ट स्कूल सुजानपुर
द्वितीय: पूर्वशी शर्मा, भोपाल दीप्ती कांवेन्ट स्कूल सुजानपुर
12. सीनियर बॉयज डिस्कल थ्रो
प्रथम: अनुराग सिंह सेंगर, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: वेदांस खाटोड, भोपाल सेंथामस

13. जूनियर बॉयज डिस्कल थ्रो
प्रथम: कुलदीप सिंह, क्रिस्तुकला सतना
द्वितीय: हुसैन, एमएसडी इंदौर

ट्रेंडिंग वीडियो