scriptकैशलेस हुए शहर के एटीएम, दिनभर भटकते रहे लोग, जानिए क्यों बनी ऐसी स्थिति | atm cashless kyo ho jate hai cardless atm in satna madhya pradesh | Patrika News
सतना

कैशलेस हुए शहर के एटीएम, दिनभर भटकते रहे लोग, जानिए क्यों बनी ऐसी स्थिति

कैशलेस हुए शहर के एटीएम, दिनभर भटकते रहे लोग, जानिए क्यों बनी ऐसी स्थिति

सतनाMay 08, 2019 / 11:36 am

suresh mishra

atm cashless kyo ho jate hai cardless atm in satna madhya pradesh

atm cashless kyo ho jate hai cardless atm in satna madhya pradesh

सतना। एटीएम के संचालन में बैंकिंग संस्थानों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। इसके चलते ग्राहकों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। एेसी ही स्थिति शहर में मंगलवार सुबह को देखने मिली। शहर के अधिकांश एटीएम कैशलेस थे। लोग ट्रांजक्शन के लिए एक से दूसरे एटीएम चक्कर काटर रहे थे।
दरअसल, दो दिन के अवकाश (रवि और सोमवार) के कारण एटीएम में कैश की फिलिंग नहीं की गई। इससे शहर के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए। जिनमें कैश मौजूद था वहां गर्मी में मुसीबत की कतार लगी हुई थी। एटीएम के संचालन में यह पहली बार लापरवाही नहीं बरती गई है। आए दिन सामने आ रही है।
दृश्य-1
– एटीएम: पीएनबी स्टेशन रोड
– समय: सुबह 11:10 बजे
– स्थिति: एटीएम में कैशलेस, प्रबंधन ने सूचना तक नहीं लगाई।

दृश्य-2
– एटीएम: एसबीआई अस्पताल चौक
– समय: सुबह 11:30 बजे
– स्थिति: ट्रांजक्शन नहीं, निराश होकर लौटे लोग
एटीएम के भरोसे थे!
सोनू खान ने बताया, दवा सहित आवश्यक सामग्री खरीदना है। एटीएम के भरोसे थे पर कैश ही नहीं। दो घंटे से चक्कर काट रहे हैं। प्रबंधन ने सूचना भी नहीं लगाई कि कब तक कैश उपलब्ध होगा।
ग्राहकों का दर्द
– सुषमा विश्वकर्मा ने बताया कि घरेलू सामग्री खरीदने बाजार जाना था। एटीएम में पैसा नहीं है। यह कोई पहली बार नहीं है।
– आशीष तिवारी ने कहा कि एटीएम में कैश समाप्त होने के बाद फिलिंग नहीं की जाती है। मनमानी से आए दिन परेशान होते हैं।

Home / Satna / कैशलेस हुए शहर के एटीएम, दिनभर भटकते रहे लोग, जानिए क्यों बनी ऐसी स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो