scriptएनुअल फंक्शन में स्टूडेंट्स ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस | Awards distributed in the annual festival of gyanJyotiShikshan Niketn | Patrika News

एनुअल फंक्शन में स्टूडेंट्स ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस

locationसतनाPublished: Jan 29, 2019 09:41:26 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

ज्ञान ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल के वार्षिक उत्सव में वितरित किए गए पुरस्कार

Awards distributed in the annual festival of gyanJyotiShikshan Niketn

Awards distributed in the annual festival of gyanJyotiShikshan Niketn

सतना. ज्ञान ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव गणेश वंदना और नन्ही परी नृत्य से शुरू किया गया। जिसका संचालन एके सिंह ने किया। इसके बाद कार्यक्रम में स्वच्छता की जागरूकता, विद्यालय चलो अभियान के साथ राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत नृत्य और नाटक प्रस्तुत हुए। इस बीच वार्षिक खेलों और परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस साकेत मालवीय का संचालक यशवंत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि एकेएस के अजय सोनी, समाज सेवी राजीव बैरागी, समाज सेवी रवि शंकर गौरी, नीलांबर झा मौजूद रहे। इस वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में शिक्षक दीपक सिंह, अगस्त मुनि, शिव गोपाल, पुरुषोत्तम वर्मा व पूर्व छात्र पंकज उमर्लिया, राकेश त्रिपाठी, पद्यमधर द्विवेदी, अमिताश सिंह, आशीष सिंह व दीनदयाल का सहयोग रहा।किया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो