सतना

संस्कार भारती का भारत माता पूजन 26 जनवरी को, कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से देश भक्ति की अलख जगाई जाएगी

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सतनाJan 14, 2019 / 09:37 pm

Jyoti Gupta

Bharat Mata Poojan of Sanskar Bharati on January 26

सतना. संस्कार भारती सतना के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक मास्टर प्लान स्थित आरके खरे के निवास में आयोजित की गई । इस बैठक में संस्कार भारती के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखाव उनके कार्यक्रम संयोजक, सह संयोजक की नियुक्ति महाकौशल प्रांत के प्रांत अध्यक्ष मणिकांत महेश्वरी द्वारा की गई । संस्कार भारती आयोजित भारत माता पूजन का कार्यक्रम 26 जनवरी को कृष्ण नगर स्थित सरस्वती विद्यालय में शाम चार बजे से एक काव्य गोष्ठी के रूप में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए संयोजक डॉ. हनुमान दास पाठक को नियुक्त किया गया । इस काव्य रस धारा कार्यक्रम में शहर के चिर परिचित कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से देश भक्ति की अलख जगाई जाएगी । संस्कार भारती प्रवक्ता पंकज शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थानीय रंगमंच कलाकारों को भव्य मंच प्रदान कर स्थानीय कलाकारों को लेकर ही आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए संयोजक पवन सोनीव सह संयोजक डॉ. मनीषा सक्सेना को नियुक्त किया गया । संस्कार भारती की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रोफेसर अंजनी पांडे, कृष्ण चंद्र कौशल, किरण केसरवानी, शारदा कौशल, जानवी त्रिपाठी, विजय गुप्ता, रामबली पांडे, एसपी शर्मा, आरके खरे, धनराज गुप्ता, हनुमान दास पाठक, पवन सोनी, प्रोफेसर उमेश मिश्रा मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.