सतना

मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 यात्री घायल, नहीं देखी होगी ऐसी दुर्घटना

दम घुटने से कई यात्री हुए जख्मी, चारों खाने चित्त हुई बस, फिर भी बाल-बाल बच गए यात्री

सतनाMay 26, 2019 / 01:03 pm

suresh mishra

big road accident in satna 24 passengers injured

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत उचेहरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए है। बताया गया कि सतना से चलकर मैहर की ओर जाने वाली यात्री बस जैसे ही उचेहरा रेलवे फाटक के पास पहुंची तो गेट बंद था। चालक ने बस लेट न हो इसलिए घूमकर दूसरे रास्ते से मैहर की ओर रवाना हो गया। तभी उचेहरा के हत्था बाबा के पास बस अनियंत्रित होकर चारो खाने चित्त हो गई हुई।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालाया गया। फिर 108 एबुंलेंस से घायल दो दर्जन यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा और सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस तरह बस भीषण हादसे का शिकार हुई है। गनीमत थी कि सभी यात्री सकुशल बच गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.