scriptबाइक सवारों को अंधेरे में रोक करते थे लूट | Bike riders were robbed in the dark | Patrika News

बाइक सवारों को अंधेरे में रोक करते थे लूट

locationसतनाPublished: Dec 05, 2019 11:28:42 am

Submitted by:

Sajal Gupta

कार्रवाई: दो गिरफ्तार

बाइक सवारों को अंधेरे में रोक करते थे लूट

बाइक सवारों को अंधेरे में रोक करते थे लूट

सतना. अंधेरे रास्ते में बाइक सवारों को रोककर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगलवार को लूट की साजिश रच रहे थे, तभी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने रास्तों में बाइक सवारों को रोककर लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से लूट की
रकम सहित मोबाइल जŽत किया किया गया है। रामजी पाण्डेय (45) निवासी दिनपुरा ने थाना उचेहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि २१ अगस्त १९ को रात 10 बजे 03 अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आए और उसका रास्ता रोककर बैग छीनकर भाग खड़े हुए। बैग में 13 हजार रुपए नकद सहित इंटे€स कंपनी के मोबाइल रखे थे। इसके बाद दो किमी आगे जाकर
भाईलाल कुशवाहा निवासी बाबूपुर से भी झपट्टा मारकर लेनोवो कंपनी का मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए थे। दोनों फरियादियों की शिकायत पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर
आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लूट की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपियों जितेंद्र कुशवाहा पिता बिटलू कुशवाहा निवासी पोड़ी थाना नागौद और सुशील पिता दादन प्रसाद त्रिपाठी निवासी माजन थाना सभापुर सतना को दबोचा। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी बहाना बताते रहे, जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों आरोपी टूट गए। जिलेभर में अनेक स्थानों पर झपटमारी कर लूटपाट की वारदात, रेलवे स्टेशन, ट्रेनो में पर्स, मोबाईल पार करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम और मोबाइल बरामद किया। एक आरोपी भैया खान निवासी जवान सिंह कालोनीसतना फरार हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो