script‘आत्मविश्वास के साथ छात्राओं ने लगाई दौड़’ | Bitiya Utsav: The three-day event concluded with the Pink Marathon | Patrika News

‘आत्मविश्वास के साथ छात्राओं ने लगाई दौड़’

locationसतनाPublished: Sep 23, 2019 01:13:26 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

बिटिया उत्सव: तीन दिवसीय कार्यक्रम का पिंक मैराथन से हुआ समापन

Bitiya Utsav: The three-day event concluded with the Pink Marathon

Bitiya Utsav: The three-day event concluded with the Pink Marathon

सतना. रविवार का दिन बेटियों के नाम रहा। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बिटिया उत्सव का समापन भी किया। समापन सत्र में सिविल लाइन चौपाटी में पिंक मैराथन आयोजित की गई। इसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राएं जोश-खरोश के साथ दौड़ लगाती दिखीं। वे सभी आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। छात्राओं ने सिविल लाइन चौपाटी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर बंगला से कोठी रोड होते हुए मुख्त्यारगंज रेल्वे फ ाटक रोड, फि र नगर निगम आयुक्त बंगले से वापस मुड़कर जिला पंचायत, जिला एवं सत्र न्यायालय होते हुए चौपाटी तक दौड़ लगाई। पिंक मैराथन को हरी झंडी मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर आईजे खलको ने दिखाया। मैराथन के बाद आरपीएस कराते समूह द्वारा अम्बुज सिंह के नेतृत्व में बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद बिटिया उत्सव की सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र और प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
9 बेटियों का नामकरण
समापन समारोह विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी सेवा भारती मातृछाया में हुआ। मुख्य अतिथि कलेक्टर सतना डॉ. सतेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी रहीं। कलेक्टर ने संस्था में निवासरत नौ बच्चियों का नामकरण किया। प्रत्येक बच्चों को 1100-1100 रुपए भेंट किए। साथ ही एक एसी लगवाने की घोषणा की। कलेक्टर ने संस्था में लगे सीसीटीवी कैमरों को संचालनालय स्तर से ऑनलाइन देखे जाने की व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, समाजसेवी योगेश ताम्रकार, असीम बैनर्जी, उत्तम बैनर्जी सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो