scriptइस एक्टर की रॉयल वेडिंग में 50 हजार मेहमानों को दी गई थी दावत, ढाई साल पहले रिसेप्शन में पहुंचे थे ये राजनेता | bollywood actor arunoday singh and lee elton wedding album 2 years ago | Patrika News

इस एक्टर की रॉयल वेडिंग में 50 हजार मेहमानों को दी गई थी दावत, ढाई साल पहले रिसेप्शन में पहुंचे थे ये राजनेता

locationसतनाPublished: May 11, 2019 06:04:58 pm

Submitted by:

suresh mishra

इस एक्टर की रॉयल वेडिंग में 50 हजार मेहमानों को दी गई थी दावत, ढाई साल पहले रिसेप्शन में पहुंचे थे ये राजनेता

bollywood actor arunoday singh

bollywood actor arunoday singh

सतना। देश की राजनीति के चाणक्य मानें जाने वाले और पूर्व सीएम स्व. अर्जुन सिंह के पोते और कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के बेटे एक्टर अरुणोदय सिंह शाही शादी में करीब 50 हजार से ज्यादा मेहमानों को निमंत्रण दिया गया था। वीवीआईपी गेस्ट के लिए चुरहट में दो हैलीपैड बनाए गए थे। इस शादी को लेकर चुरहट से लेकर सीधी तक कई होटल बुक किए गए थे। होटल से लेकर शादी स्थल तक जाने के लिए मेहमानों के लिए विशेष गाडिय़ों की व्यवस्था की गई थी। शादी समारोह के लिए कोलकाता से आए कारीगरों ने पंडाल को सजाया था।
View this post on Instagram

A post shared by Arunoday singh (@sufisoul) on

bollywood </figure> Actor Arunoday Singh and <a  href=Lee Elton wedding album 2 years ago” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/11/88_4554318-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
साथ ही स्वागत गेट से लेकर अंदर तक मेहमानों के हिसाब से पंडाल को लुक दिया था। शादी स्थल पर कई प्रोजेक्टर लगाए गए थे। जिससे अलग-अलग पंडाल में बैठे लोग वहीं से सारी रस्मों को देख सकें। पंडाल को सजाने के लिए इलाहाबाद से अलग-अलग तरह के फूल मंगवाए गए हैं। जो मुख्य कार्यक्रम स्थल से लेकर स्वागत गेट तक अलग तहर की लरियों से आकर दे रहे है। कुछ विदेशी फूलों को भी माला के लिए मगांए गए है। जो कलकत्ता, नागपुर, मुबंई, दिल्ली से आएंगे। शादी से पहले अरुणोदय सिंह ली एल्टन के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे।
bollywood actor arunoday singh and <a  href=
Lee Elton wedding album 2 years ago” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/11/88_4554318-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
13 दिसंबर, 2016 को हुई थी शादी
बता दें कि, ली एल्टन गोवा के एक बड़े कैफे की मालकिन हैं। उन्हें पार्टियों और ट्रैवलिंग का काफी शौक है। ली एल्टन से पहले अरुणोदय सिंह के अफेयर की चर्चा अदिति राव हैदरी से भी रही है। दोनों ने फिल्म ये -साली जिंदगी की थी। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं। अदिति से अलग होने के बाद अरुणोदय सिंह का रिश्ता ली एल्टन के साथ आगे बढ़ा। अरुणोदय और ली की शादी 13 दिसंबर, 2016 को हुई थी। इस साल दिसंबर में इन दोनों की शादी को 3 साल पूरे होते।
bollywood actor arunoday singh and lee elton wedding album 2 years ago
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ढाई साल ही चल पाई शादी
अरुणोदय सिंह की शादी करीब ढाई साल ही चल पाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैं कुछ दिनों से कुछ भी लिख नहीं रहा था। इसके पीछे की एक वजह है जो बहुत ही दुखद है। मेरी शादी खत्म हो चुकी है। हम लोग प्यार में बहुत अच्छे थे लेकिन वास्तविकता से बच नहीं सके। बहुत कोशिशें कीं। प्रोफेशनल काउंसलिंग और अलग होने से पहले का ट्रायल भी, लेकिन कुछ भी हम दोनों के बीच के मतभेदों को दूर नहीं कर सका।’
bollywood actor arunoday singh and lee elton wedding album 2 years ago
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये लोग पहुंचे थे दावत में
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो स्व. अर्जुन सिंह के पोते एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बेटे अरूणोय सिंह की शादी की दावत में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम रमन सिंह, तत्कालीन छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएल सिंह देव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत सहित मप्र, और विंध्य के हजारों नेता पहुंचे थे। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मध्यप्रदेश के भोपाल के केरवा डैम में शादी रचाई थी। फिर रिसेप्सन सीधी के चुरहट और दिल्ली के होटलों में दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो