जानकारी के अनुसार मझगवां शिक्षा केंद्र के मीटिंग हाल में 130 बंडल व 370 नग खुली किताबें रखी गई थीं जिन्हें केन्द्र समन्वयक एमके सिंह ने 12 फरवरी को रात 9 बजे किसी अज्ञात वाहन में लोड कर केन्द्र से गायब कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में शिक्षा केन्द्र में तैनात चौकीदार व पुस्तक प्रभारी ने एमके सिह द्वारा पुस्तकें ले जाने की पुष्टि की गई। इसके बाद बीआरसी पर कार्रवाई के लिए मामला जिला शिक्षा केन्द्र भेजा गया था। शिकायत व जांच प्रतिवेदन के आधार पर बीआरसी मझगवां को किताबें गायब करने का दोषी मानते हुए सीईओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
पैसा लेकर काउंटर हस्ताक्षर की जांच लंबित
राजनैतिक रसूख के चलते निए नए कारनामे करने वाले बीआरसी मझगवां एमके सिंह पर पहले से भ्रष्टाचार का एक मामला कार्रवाई के लिए लंबित है। बीते साल उन पर पैसा लेकर टीसी पर काउंटर सिगनेचर करने का आरोप लगा था। पैसा लेकर टीसी साइन करने का वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच ने इसकी शिकायत संभागायुक्त से की थी। उन्होंने जेडी शिक्षा विभाग रीवा से मामले की जांच कराई थी। इसमें बीआरसी एमके सिंह द्वारा टीसी पर हस्ताक्षर करने के बदले पैसा लेने की पुष्टि हुई थी। लेकिन राजनैतिक रसूख के दबाव में इस मामले में अभी तक बीआरसी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।