सतना

Child Kidnapped in Satna: सतना जिले से हुआ मासूम का अपहरण, फोन कर अपहरणकर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौती

– अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा से हुआ मासूम का अपहरण- सरस्वती स्कूल अमरपाटन का है छात्र

सतनाAug 17, 2019 / 04:07 pm

suresh mishra

Breaking Innocent kidnapped Satna : kidnappers demanded 10 lakh

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि घर से स्कूल गए छात्र का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण ( Satna kidnapped ) कर लिया। उक्त मामले की खुलासा उस समय हुआ जब अपहरणकतार्ओं ने पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती (kidnappers demanded 10 lakh) मांगी। आनन-फानन में पीडि़त पिता ने अमरपाटन थाने ( amarpatan police ) में पहुंचकर गुमसुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जैसे ही थाना पुलिस ने अपहरण की कहानी सूनी तो हड़कंप मच गया।
तुरंत थाना प्रभारी ने जिले के आला-अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने जैसे ही अपहरण की वारदात सुनी तो सबके हाथ-पैर फूल गए। एसपी रियाज इकबाल ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरे घटना की मॉनिटरिंग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोंलकी को मौके के लिए रवाना कर दिया है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक चोरहटा निवासी अमित प्रजापति का 13 वर्षीय पुत्र विकास प्रजापति अमरपाटन स्थित सरस्वती स्कूल का छात्र था। वह शुक्रवार को घर से स्कूल गया। लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की फिर भी सफलता नहीं मिली। शनिवार की सुबह पिता के मोबाइल पर अपहरणकतार्ओं का फोन आया कि अगर विकास की सकुशल रिहाई चाहते हो तो १० लाख रुपए फिरौती की रकम दो। फोन के कटते ही पिता के होश उड़ गए। तुरंत घर के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी देते हुए अमरपाटन थाना पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने अपहरण की वारदात को संज्ञान में लेते हुए एसपी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। चित्रकूट और रहिकवारा अपहरण का कलंक झेल चुकी सतना पुलिस के सामने विकास को सकुशल बचाना बड़ी चुनौती हो गई है। एसपी रियाज इकबाल खुद अमरपाटन अपहरण की मानीटिरिंग करते हुए एएसपी गौतम सोलंकी को मौके के लिए रवाना कर दिया है।

Home / Satna / Child Kidnapped in Satna: सतना जिले से हुआ मासूम का अपहरण, फोन कर अपहरणकर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.