शादी की रस्में अधूरी छोड़ कॉलेज पहुंची दुल्हन, लाल जोड़े में देख चौंक उठे लोग
सतनाPublished: May 12, 2023 08:45:07 am
सात फेरे लिए पर ससुराल नहीं गई, इससे पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंची दुल्हन, लाल जोड़े में दुल्हन को देख चौंक उठे लोग


सात फेरे लिए पर ससुराल नहीं गई
सतना. पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा... अमिताभ की मूवी का यह हिट गाना लोगों को उस समय याद आ गया जब एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले कॉलेज जा पहुंची। दुल्हन ने कई सालों से जो मेहनत की थी उस पढ़ाई के इम्तहान का वक्त था। उसने प्यार के पहले पढ़ाई और कैरियर को प्राथमिकता दी और ससुराल जाने से पहले कॉलेज जाकर एमपी ट्रेड वर्ग 2 की परीक्षा दी। लाल जोड़े में दुल्हन को परीक्षा देते देख लोग चौंक उठे।