वाराणसी से जबलपुर जा रही बस पलटी
-बीते देर रात खेरवा सानी में पलटी गई बस
-बस में सवार थे 50 यात्री, तीन की हालत गंभीर

सतना. वाराणसी से जबलपुर जा रही बस खेरवा सानी क्षेत्र में पलट गई। बताया जा रहा है कि रात में रास्ता खाली होने के चलते चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी थी। इससे वह स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। बस मे 50 यात्री सवार थे। इसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से तीन यात्रियों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जनता ट्रैवल्स की बस बनारस से जबलपुर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसे में बस जैसे ही यह मैहर के पास अमदरा थाना अंतर्गत खेरवा सानी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बनारस, मिर्जापुर, हनुमना, रीवा सहित अन्य स्थानों के यात्री सवार थे जो जबलपुर की ओर जा रहे थे। यात्रियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
बस दुर्घटना की खबर लगते ही मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। थाना प्रभारी महेंद्र ओझा ने स्थानीय लोगों और पुलिस बल की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया, तब जा कर यातायात सुचारू हो सका।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज