scriptकट्टे की नोक पर व्यापारियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश | Busted gangs robbing traders at tip of tip | Patrika News

कट्टे की नोक पर व्यापारियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

locationसतनाPublished: Feb 26, 2020 12:47:35 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर बदमाश, एक लाख की नकदी के साथ जीप बरामद, कोटर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात

Busted gangs robbing traders at tip of tip

Busted gangs robbing traders at tip of tip

सतना. रीवा जिले के सेमरिया से व्यापारिक वसूली कर सतना जा रहे बाइक सवार व्यापारियों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त जीप, मोबइल फोन और एक लाख तीन हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है। जबकि इसी मामले के दो और आरोपियों का सुराग जुटाने के पुलिस प्रयास कर रही है।
यह है मामला
5 फरवरी 2020 को फरियादी किशोर छत्तानी पुत्र पितांबर छत्तानी (51) निवासी चांदनी टॉकीज के पास सतना अपने साथी वीरेंद्र गुप्ता पुत्र सुंदर लाल गुप्ता (54) निवासी जवाहर चौक सतना के साथ सेमरिया बाजार से व्यापारिक वसूली कर सतना शहर वापस आ रहे थे। शाम करीब पौने 7 बजे जब दोनों बाइक में सवार होकर कोटर थाना क्षेत्र में पवैया के आगे राइस मिल के पास सूनसान मोड़ पर पहुंचे तभी बिना नंबर की जीप ने ओवरटेक किया और रुकवा लिया। जीप से उतरे बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारियों का बैग लूट लिया था। जिसमें करीब ढाई लाख रुपए, हिसाब की किताब और कुछ रसीदें थी।
तीन थाना प्रभारियों की टीम
एसपी ने बताया, इस वारदात के बाद से ही एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी व डीएसपी मुख्यालय प्रभा किरण किरो के मार्गदर्शन पर थाना कोटर से उप निरीक्षक पंकज विष्ट, एएसआइ राजमणि पटेल, आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, मुकेश बघेल, मुकेश माझी, देवेन्द्र बघेल, धीरज यादव, विजय राय, क्राइम टीम से थाना प्रभारी कोटर गोपाल चौबे, थाना प्रभारी सिंहपुर सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी धारकुण्डी विक्रम पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, लाखन पंडा, आरक्षक अरविन्द पटेल, रमाकांत तिवारी, जगदीश मीना, राहुल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सायबर टीम से उप निरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक आरके पटेल, दीपेश कुमार, आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा, अशलेन्द्र सिंह की अलग अलग टीम बनाकर टास्क दिए गए थे। यह टीम ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से गिरोह तक पहुंची है।
एेसे पकड़ में आया गिरोह
पुलिस टीमें अपने स्तर से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थीं। इस बीच 24 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर थाना कोटर के सामने नाकाबंदी कर जीप एमपी 19 सीसी 5663 को राका गया। इसमें बैठे संदग्धि युवकों से पूछताछ हुई तो तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वाहन की जांच करने पर वाहन के पीछे मैट के नीचे थैला व जेब से नगदी साथ ही वाहन के सीट के नीचे से भरा हुआ 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया। जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछा तो दोनों ने घटना करना बता दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा उर्फ लाले पुत्र छोटेलाल उर्फ भैयामन कुशवाहा (20) निवासी पिपरा थाना सेमरिया जिला रीवा व पुष्पेंद्र कुशवाहा उर्फ सोनू पुत्र राजेंद्र कुशवाहा (22) निवासी स्टेट बैंक के पास सेमरिया रीवा को गिरफ्तार किया है। जबकि इसी मामले के दो आरोपियों की तलाश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो