सतनाPublished: Nov 09, 2022 11:54:55 am
Subodh Tripathi
इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी.
सतना. रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रही एक कार के सामने अचानक रेलगाड़ी का इंजन आ जाने से हडक़ंप मच गया, इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता, हालांकि जैसे ही लोगों को नजर आया कि रेल के इंजन की चपेट में कार आ गई तो अफरा तफरी मच गई, लोग चिल्लाने लगे, हालांकि इस घटना में लोग बाल-बाल बच गए।