scriptCar hit by rail engine, chaos ensued | रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी | Patrika News

रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी

locationसतनाPublished: Nov 09, 2022 11:54:55 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी.

रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी
रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी

सतना. रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रही एक कार के सामने अचानक रेलगाड़ी का इंजन आ जाने से हडक़ंप मच गया, इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता, हालांकि जैसे ही लोगों को नजर आया कि रेल के इंजन की चपेट में कार आ गई तो अफरा तफरी मच गई, लोग चिल्लाने लगे, हालांकि इस घटना में लोग बाल-बाल बच गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.