scriptसीबीएसई 10वीं का परिणाम हुआ घोषित, सतना के हर्ष पांडेय ने किया टॉप | CBSE 10th result declared, Tops list in Satna | Patrika News
सतना

सीबीएसई 10वीं का परिणाम हुआ घोषित, सतना के हर्ष पांडेय ने किया टॉप

सीबीएसई 10वीं परिणाम हुए घोषित, सतना के हर्ष पांडेय ने किया टॉप

सतनाMay 29, 2018 / 02:48 pm

suresh mishra

CBSE 10th result declared, Tops list in Satna

CBSE 10th result declared, Tops list in Satna

सतना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th result 2018) आज घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2018 दोपहर करीब 1 बजे आए। ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए गए हैं।
हर्ष पांडेय ने किया टॉप
बता दें कि सतना शहर की लवडेल हाईस्कूल में 83 बच्चों ने भाग लिया था। जहां सभी पास हो गए है। सहज द्विवेदी को 94.3 प्रतिशत और तनिष्का सिंह को 92 प्रतिशत अंक मिले। वहीं चाणक्य पब्लिक स्कूल से हर्ष पांडेय को 95 प्रतिशत, ऐश्वरी अहिरवार को 86.6 प्रतिशत, अंकुल कुशवाहा को 82 प्रतिशत अंक मिले है।
महर्षि विद्या मंदिर
– महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 67 बच्चों में 66 पास और एक सबलिमेंट्री।
– अंजलि वर्मा प्रथम 94 प्रतिशत
– श्रेयांशी जडिय़ा सेकेंड 92.4 प्रतिशत
– वंशिका जॉली थर्ड 91.6 प्रतिशत

बोंनजा कॉवेन्ट स्कूल
– विनायक अग्रवाल 94.4 प्रतिशत
– सागर गुप्ता 90 प्रतिशत
– अनंत तिवारी 87.4 प्रतिशत
– विनायक अग्रवाल 94.4 प्रतिशत
– सागर गुप्ता 90 प्रतिशत
– अनंत तिवारी 87.4 प्रतिशत
सीएमए स्कूल
– सीएमए स्कूल का परीक्षा परिणाम 83 प्रतिशत।
– प्रथम संध्या दुहर 86.4 प्रतिशत
– द्वितीय संस्कृति जैन 84.4 प्रतिशत
– तृतीय बादल सिंह 82.6 प्रतिशत

रिजल्ट को लेकर सभी में उत्सुकता

जिले के 18-20 हजार विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला होगा। रिजल्ट को लेकर सभी में उत्सुकता है। स्कूलों ने परिणाम को लेकर अपने स्तर पर भी तैयारियां की हैं, ताकि बच्चों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जा सके। सतना सहित पूरे जिले में करीब डेढ़ दर्जन स्कूल सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त हैं।
सतना के प्रमुख स्कूल
जिले में करीब डेढ़ दर्जन स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। स्कूल प्रबंधन अपने स्तर भी परीक्षा परिणाम के आकलन करने में लगा रहा। इसमें क्राइस्ट ज्योति, सेंट माइकल, ब्लूम्स एकेडमी, लवडेल, चाणक्य पब्लिक स्कूल, डीपीएस, भारतीय विद्या मंदिर, ज्ञान विहार विद्यापीठ, महर्षि विद्यालय मंदिर, सरला नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएमए, सद्गुरु पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, बोनांजा कॉन्वेंट, विद्याभवन स्कूल आदि शामिल हैं।
हमें भेजें जानकारी
जिन विद्यार्थियों का परिणाम 10 सीजीपीए है, वे हमें अपनी जानकारी फोटो व रिजल्ट के साथ इ-मेल आइडी satnaplus@patrika.com पर भेजें। सभी के रिजल्ट हम प्रकाशित करेंगे। स्कूल संचालक भी स्कूल के टॉपटेन विद्यार्थियों की जानकारी भेज सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– यहां 10वीं बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें।
– 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 की लिंक पर क्लिक करें।
– अपने एडमिट कार्ड पर दी गई सारी डिटेल्स दें और अपना रिजल्ट देखें।

Home / Satna / सीबीएसई 10वीं का परिणाम हुआ घोषित, सतना के हर्ष पांडेय ने किया टॉप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो