scriptहिप हिप हुर्रे… सफलता का पहला पड़ाव पार | CBSE 10th Result Open | Patrika News

हिप हिप हुर्रे… सफलता का पहला पड़ाव पार

locationसतनाPublished: May 06, 2019 10:12:36 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट ओपन, टॉपर्स ने किया फैमिली, फ्रैंड्स के साथ एंजॉय
 

 CBSE 10th Result Open

CBSE 10th Result Open

सतना. सीबीएसई १०वीं का रिजल्ट सोमवार को ओपन हो गया। जिसको लेकर सीबीएसई स्टूडेंट्स का एक्साइटमेंट देखते ही बना। संसदीय चुनाव के आपा-धापी के बीच जैसे ही स्टूडेंट्स और उनके परिवार को रिजल्ट ओपन होने की जानकारी मिली, सभी रिजल्ट पता करने में जुट गए। शाम तक सभी स्टूडेंट्स और स्कूलों को रिजल्ट की जानकारी हो गई । जिसके बाद सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया है। टॉपर और पासआउट बच्चों ने परिवार और फैमिली के साथ इस सफलता को एंजॉय किया।
केंद्रीय क्रमांक एक स्कूल
फस्र्ट- यश तिवारी 94.8प्रतिशत

सेकेंड- गरिमा गुप्ता 94.4 प्रतिशत
थर्ड- अभिषेक त्रिपाठी 94.3 प्रतिशत


केंद्रीय क्रमांक दो स्कूल

फस्र्ट- पूर्णिमा सिंह 96 प्रतिशत
सेकेंड- आदित्य पांडेय 92 प्रतिशत

थर्ड- शिवम शुक्ला 92 प्रतिशत
सेंट माइकल स्कूल
फस्र्ट- पारस अग्रवाल 96.33 प्रतिशत

सेकेंड- अनुष्का खरे 94.63 प्रतिशत
थर्ड- शताक्षी अग्रवाल, आयुष सिंह, विकास गुप्ता 94 प्रतिशत


प्रिज्म स्कूल

फस्र्ट- आदित्यराज सिंह 97.2 प्रतिशत
सेकेंड- रतनलाल 94.2 प्रतिशत

थर्ड- सौरभ तिवारी- -93.3 प्रतिशत
बोनांजा कॉन्वेंट स्कूल

फस्र्ट- अविनाश अग्रवाल 94.4 प्रतिशत
सेकेंड- अभय गुप्ता 94.2 प्रतिशत

थर्ड- हर्षित त्रिपाठी 93 प्रतिशत

क्राइस्ट ज्योति स्कूल
फस्र्ट- शुभम परिहार 96.8 प्रतिशत

सेकेंड- श्रेया जायसवाल 94.2 प्रतिशत
थर्ड- प्रांजल सिंह 94 प्रतिशत

डीपीएस पब्लिक स्कूल

फस्र्ट- शिवांश श्रीवास्तव 93.8 प्रतिशत
सेकेंड- पूर्वी श्रीवास्तव 92.6 प्रतिशत

एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल

फस्र्ट- श्रेयांश विकरवार 96 प्रतिशत
सेकेंड- तनु केशरवानी 90 प्रतिशत

थर्ड- तनीषा सोनी 87.5 प्रतिशत
लवडेल स्कूल
फस्र्ट- विधि अग्रवाल 96.4 प्रतिशत
सेकेंड- सिमरन चंदानी 96.3 प्रतिशत
थर्ड-इशानी गर्ग 96 प्रतिशत

सदगुरु पब्लिक स्कूल

फस्र्ट- शौर्यवान मिश्र 95.8 प्रतिशत
सेकेंड- दिशांत 94.8 प्रतिशत

थर्ड- वेद विश्वकर्मा 93.2 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो