सतना

न्यू एजुकेशन पॉलिसी: अब सीबीएसई के स्टूडेंट्स होंगे स्टैंडर्ड, इन विषयों पर होगा फोकस

– नई शिक्षा नीति को लेकर प्राचार्यों ने किया विचार-विमर्श- अब सीबीएसई परीक्षा केन्द्र ही देंगे प्रेक्ट्रिकल में नंबर

सतनाJul 19, 2019 / 09:44 pm

suresh mishra

CBSE New education policy CBSE students will be standard

सतना। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की (सीबीएसई) बच्चों के स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने जा रही है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रेक्ट्रिकल एग्जाम लेने पहुंच रहे एक्सटर्नलों को अब स्कूल बार नहीं जाना होगा। बल्कि उनका प्रेक्ट्रिकल परीक्षा केन्द्र में ही हो जाएगा। वहीं चाइल्ड केयर एण्ड एजुकेशन, राइट टू एजुकेशन के इंटरनल प्रोगाम, स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस होगा। जिसके मददेनजर ब्लूम्स एकेडमी में सतना और पन्ना जिले की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 17 स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक कर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में सीबीएसई के सिटी को-आर्डीनेटर एवं प्रिज्म स्कूल के प्राचार्य एके दुबे ने सीबीएसई के दिशा-निर्देशों को बताया।
सिटी को-आर्डीनेटर ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर द्वारा मेल के माध्यम से सतना सहित पन्ना जिले के प्राचार्यों की बैठक कर नई शिक्षा नीति को अवगत करने की बात की थी। ये प्राचार्य अपने-अपने स्कूलों में जाकर स्टाप के बीच नई शिक्षा नीति के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। जिसमे बोर्ड सेंटरों पर परीक्षा के पैटर्न के अनुसार सहूलियत, छात्रों के एकेडमिक परफार्मेंस, रेगुलर एक्टिवटीज, वैल्यू एजुकेशन एवं हेल्थ से संबंधित क्रिया कलापों में छात्रों की रूचि बढ़ाने की दिशा में कार्य करने पर जोर देंगे। फिर स्कूलों का ये फीडबैक 20 जुलाई तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इन स्कूलों के प्राचार्य हुए शामिल
ब्लूम्स एकेडमी के सतीश पाण्डेय ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिशी के लिए एसी राजपूत प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, शशि श्रीनिवासन प्राचार्या डीपीएस, राकेश तिवारी प्राचार्य सद्गुरू पब्लिक स्कूल, केके सोइन प्राचार्य ज्ञान बिहारी विद्यापीठ मैहर, श्रृति सोम प्राचार्या बोनांजा स्कूल, सलोनी चौफिन प्राचार्या सेंट माइकल, स्मिता भट्टाचार्य प्राचार्या लवडेल पब्लिक स्कूल, सोभा रेड्डी प्राचार्या एकेडमिक हाइट, अंशा प्राचार्य डीपाल स्कूल, सीके सिंह पीजीटी बायो डीएबी पन्ना, एके द्विवेदी पीजीटी सरलानगर, मनोज सिंह प्राचार्य महर्षि विद्यामंदिर मैहर, संजीव कुमार श्रीवास्तव स्वामी विवेकानंद नागौद, जावेद अहमद क्राइस्ट ज्योति और राखी श्रीवास्तव चाणक्य पब्लिक स्कूल की मौजूद रहीं। ब्लूम्स एकेडमी के प्राचार्य जीसी बेहरा ने आभार व्यक्त करते हुए नए सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.