सतना

सिलाई मशीन के साथ 50 छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाणपत्र

लायंस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के तीसरे बैच का समापन

सतनाFeb 14, 2019 / 09:00 pm

Jyoti Gupta

Certificate distributed to 50 students with sewing machine

सतना. लायंस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के तीसरे बैच का समापन समारोह व सिलाई मशीन डोनेशन कार्यक्रम मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खूंथी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसएलआर जगन्नाथ वास्कले रहे। अध्यक्षता लायंस क्लब सतना के अध्यक्ष लायन पवन मलिक ने की। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक लायन राकेश मिश्रा ने किया। पीआरओ लायन धर्मेंद्र सेन ने बताया कि सबसे पहले सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के तीसरे बैच में सफ लता पूवक छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने पर 50 छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही लायंस अध्यक्ष पवन मलिक द्वारा माताजी स्वर्गीय रीता मलिक की स्मृति में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर लायन अशोक दीक्षित, लायन सुधीर जैन, लायन रश्मि जैन, लायन मोहित जैन, ममता कुशवाहा, राधिका रैकवार, डॉ आभा झा, सविता सेन, अरुणा शर्मा, पारुल श्रीवास्तव, दीपिका कुशवाहा, ललित कुमार शुक्ला, प्रीति निगम, रंजीता खरे, वर्षा बागरी, किरण कुशवाहा, लायंस सदस्य, विद्यालय स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।

Home / Satna / सिलाई मशीन के साथ 50 छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाणपत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.