scriptचित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 9 नवंबर को होगा मतदान | Chitrakoot assembly by-election latest news in madhya pradesh | Patrika News

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 9 नवंबर को होगा मतदान

locationसतनाPublished: Oct 13, 2017 12:01:24 pm

Submitted by:

suresh mishra

मध्यप्रदेश की चित्रकूट विधानसभा क्रमांक-61 उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है।

Chitrakoot assembly by-election latest news in madhya pradesh

Chitrakoot assembly by-election latest news in madhya pradesh

सतना। मध्यप्रदेश की चित्रकूट विधानसभा क्रमांक-61 उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर होगी। जबकि दाखिक नामांकन की छटनी का कार्य 24 अक्टूबर को किया जाएगा।
अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। अंतिम रूप से चयनित नामांकन पत्रों के आधार पर तय प्रत्याशियों के लिए मतदाता 9 नवंबर को मतदान करेंगे। डाले गए मतों की गणना तीन दिन बाद 12 नवंबर को की जाएगी। 14 नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होगी तथा निवार्चित प्रतिनिधि की घोषणा की जाएगी। इसी के साथ शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
प्रेम सिंह के निधन पर खाली हुई थी सीट
बता दें कि, २७ मई को चित्रकूट के कांग्रेसी विधायक प्रेम सिंह का दिल का दौरा पडऩे के बाद निधन हो गया था। तब से ये सीट खाली थी। प्रेम सिंह चित्रकूट विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके है। वह १९९८, २००३ और २०१३ विधायक बने थे।
क्या है आचार संहिता
आचार संहिता का मतलब है चुनाव आयोग के निर्देश जिनका पालन चुनाव खत्म होने तक हर पार्टी और उसके उम्मीदवार को करना होता है। अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का पालन नहीं करता तो चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, उसे चुनाव लडऩे से रोका जा सकता है, उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है और दोषी पाए जाने पर उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
प्रदेश सरकार और प्रशासन पर कई अंकुश
चित्रकूट में चुनाव की तारीख एलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश सरकार और प्रशासन पर कई अंकुश लग जाते हैं। सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं। वे आयोग के मातहत रहकर उसके दिशा-निर्देश पर काम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो