scriptचित्रकूट उपचुनाव: 2.500 युवाओं को नहीं मिलेगा मताधिकार का मौका, जानिए रोचक तथ्य | Chitrakoot by election announced voting on 9th November | Patrika News

चित्रकूट उपचुनाव: 2.500 युवाओं को नहीं मिलेगा मताधिकार का मौका, जानिए रोचक तथ्य

locationसतनाPublished: Oct 13, 2017 01:56:23 pm

Submitted by:

Ramashankar Sharma

10 जनवरी 2017 की मतदाता सूची के आधार पर होगा चुनाव

Chitrakoot by election announced voting on 9th November

Chitrakoot by election announced voting on 9th November

रमाशंकर शर्मा @ सतना। आज की स्थिति में चित्रकूट विधानसभा में 1,97,896 मतदाता है लेकिन इनमें से 2521 मतदाता चित्रकूट उपचुनाव में वोटिंग नहीं कर सकेंगे। यह स्थिति चुनाव आयोग द्वारा चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिये गये निर्देश से बनी है। जिसमें कहा गया है कि कि चित्रकूट उपचुनाव 10 जनवरी 2017 में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएंगे। जबकि 2521 मतदाताओं के नाम 11 जनवरी 2017 से चलाई गई स्पेशन ड्राइव में जोड़े गये थे।
जिसमें से 994 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम 18 साल होने पर नव मतदाता के रूप में जोड़े गये हैं। मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इस बार 11 जनवरी 2017 से विशेष अभियान चलाकर जिले भर में मतदाताओं को नाम जोड़े गये। इस अवधि में चित्रकूट विधानसभा 2521 मतदाताओं के नाम नये जोड़े गये हैं। हालांकि इस अवधि में 903 ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए भी गए हैं जो या तो मृत हो गये हैं या फिर अन्यत्र चले गये हैं। इस तरह से आज की स्थिति में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 में कुल मतदाताओं की संख्या 1,97,896 हो गई है।
196339 ही कर सकेंगे मतदान
उधर चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के जो निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय को मिले हैं उसके अनुसार यह चुनाव 10 जनवरी 2017 को प्रकाशित की गई मतदाता सूची के आधार पर ही होंगे। उस स्थिति में चित्रकूट विस में कुल मतदाताओं की संख्या 1,96,339 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में थे। जिनमें 105637 पुरुष मतदाता, 90700 महिला मतदाता, 2 अन्य मतदाता शामिल रहे।
गत चुनाव से 11 हजार वोटर ज्यादा
गत चुनाव 2013 में चित्रकूट विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 184940 रही। जिसमें 99428 पुरुष, 85512 महिला मतदाता शामिल थे। इस लिहाज से इस बार जो उपचुनाव होने जा रहा है उसमें जनवरी 2017 में मतदाताओं की संख्या के आधार पर 85512 मतदाता ज्यादा संख्या में मतदाता करेंगे।
54 मतदान केन्द्र ज्यादा
2013 में मतदान केन्द्रों की संख्या जहां 200 थी वे भी इस बार बढ़ गये हैं। इस उपचुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ कर 254 हो गई है। इन मतदान केन्द्रों के लिये रिजर्व सहित 1117 मतदान कर्मी चुनाव कार्य संपन्न कराएंगे। जिनकी सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरे चित्रकूट को 41 सेक्टरों में बांटा गया है।
सुरक्षा बल की जानकारी तैयार
इस चुनाव में कितने सुरक्षा बल की आवश्यकता होगी निर्वाचन कार्यालय की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस विभाग ने जानकारी तैयार करके भेज दी है। जिसे चुनाव आयोग को भेजा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो