scriptचित्रकूट में मात खाता रहा है जातिगत समीकरण, एक नजर में जानिए अब तक के विधायकों की लिस्ट | chitrakoot by-election the two big parties played the brahmin card | Patrika News

चित्रकूट में मात खाता रहा है जातिगत समीकरण, एक नजर में जानिए अब तक के विधायकों की लिस्ट

locationसतनाPublished: Oct 31, 2017 03:57:04 pm

Submitted by:

suresh mishra

चित्रकूट उपचुनाव: ठाकुर 6, ब्राह्मण 4, हरिजन 4 व पिछड़ा 4, चित्रकूट में बार-बार फेल होते जातीय समीकरण

chitrakoot by-election the two big parties played the brahmin card

chitrakoot by-election the two big parties played the brahmin card

सतना। किसी भी चुनावी समर में जाति समीकरण के मायने बहुत होते हैं। हर पार्टी उसके आधार पर गुणा-गणित तय करती है। लेकिन, चित्रकूट विधानसभा में ये समीकरण बार-बार टूटते रहे हैं। जिस जाति की मतदाता संख्या बहुत कम है, उस जाति का विधायक सबसे ज्यादा बार रहे हैं, वहीं जो जाति बाहुल्य मतदाता स्थिति में हैं वो विधायक बनाने में पीछे रही है। सीधे तौर पर कहें तो करीब 7 हजार मतदाता वाले क्षत्रिय समाज से 6 बार विधायक बने हैं, वहीं 58 हजार मतदाताओं वाले ब्राह्मण समाज से 4 बार विधायक बने हैं, जबकि 53 हजार हरिजन-आदिवासी मतदाता से 2 बार विधायक मिला।
बता दें कि, चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,98,737 मतदाता हैं जिनमें सबसे ज्यादा 58 हजार ब्राह्मण हैं, इनके अलावा 53 हजार हरिजन-आदिवासी, 7 हजार क्षत्रिय, 14 हजार कुशवाहा, 12 हजार मुस्लिम, 16 हजार यादव व 38 हजार अन्य (पटेल, लोधी, कायस्थ, पारधी) हैं।
जातीय समीकरण के आधार पर उम्मीदवार मतदाताओं को साधने की जुगत हमेशा से करते रहे हैं। कोई कांग्रेस-भाजपा के मूल वोट व जाति वोट के बल पर विजय हासिल करता रहा है, तो कोई व्यक्तिगत छवि के आधार पर बार-बार विधायक बना। प्रेमसिंह बरौंधा इसी प्रकार का नेता रहे हैं।
इस बार 5 ब्राह्मण मैदान में
पहली विधानसभा से लेकर चौदहवीं विधानसभा के आंकड़ों की बात की जाए, तो ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद विधायक बनाने में पीछे रहे हैं। इसी स्थिति में आदिवासी-हरिजन भी रहे हैं। वहीं इतिहास देखें तो क्षत्रिय रणनीति बनाने में माहिर दिखते हैं, चित्रकूट में बार-बार साबित हुआ है। वहीं इस उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों में से 5 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। जिसमें दोनों प्रमुख दल के प्रत्याशी भी ब्राह्मण हैं।
अब तक चित्रकूट के विधायक
1951-पहला विधायक: रामसजीवन शर्मा (ब्राह्मण)
1957-दूसरा विधायक: कौशलेन्द्र प्रताप सिंह (क्षत्रिय)
1962-तीसरा विधायक: पकलू जोगा (हरिजन)
1967-चौथा विधायक: आर सिंह (क्षत्रिय)
1972-पांचवां विधायक: रामचंद्र बाजपेयी (ब्राह्मण)
1977-छठवां विधायक: रामानंद सिंह (पिछड़ा)
1980-सातवां विधायक: रामचंद्र बाजपेयी (ब्राह्मण)
1985-आठवां विधायक: रामचंद्र बाजपेयी (ब्राह्मण)
1990-नौवां विधायक: रामानंद सिंह (पिछड़ा)
1993-दसवां विधायक: गणेश बारी (हरिजन)
1998-11वां विधायक: प्रेम सिंह (क्षत्रिय)
2003-12वां विधायक: प्रेम सिंह (क्षत्रिय)
2008-13वां विधायक: सुरेन्द्र सिंह गहरवार (क्षत्रिय)
2013-14वां विधायक: प्रेम सिंह (क्षत्रिय)
मतदाता एक नजर में
– कुल 1.98737 मतदाता
– 58 हजार ब्राह्मण मतदाता
– 53 हजार हरिजन-आदिवासी
– 16 हजार यादव
– 14 हजार कुशवाहा
– 12 हजार मुस्लिम
– 7 हजार क्षत्रिय मतदाता
– 38 हजार अन्य
नोट:- अन्य के आंकड़े जैसे (पटेल, लोधी, कायस्थ, पारधी) को मिलाकर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो