चित्रकूट हत्याकांड: पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सहित एक सैकड़ा समर्थकों ने किया SP बंगले का घेराव
सीएम कमलनाथ से मांग- तत्काल निलंबित करें एसपी को, वरिष्ठ कांग्रेस नेता का आरोप, एसपी की लापरवाही से हुई चित्रकूट में प्रियांश और श्रेयांश की हत्या

सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह रविवार की शाम एक सैकड़ा समर्थकों के साथ एसपी बंगले का घेराव करने पहुंचे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष का आरोप है कि एसपी की लापरवाही से ही चित्रकूट में प्रियांश और श्रेयांश की हत्या हुई है। घटनास्थल से 100 मीटर के दायरे में पुलिस ने तलाशी नहीं ली। बल्कि जंगल में यहां-वहां छानबीन करती रही। जो कि जानबूझ कर एसपी द्वारा किया गया है। इसलिए सतना एसपी संतोष सिंह गौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आईजी-डीआईजी से मामले की जांच कराई जाए।
प्रदर्शनकारियों की सीएम कमलनाथ से मांग है कि एसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। उनके रहते हुए पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल सकता। क्योंकि एसपी जांच को प्रभावित कर सकते है। एसपी बंगले में घेराव की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे है।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज