सतना

कागजों में रह गया सतना सिटी बस प्रोजेक्ट

दिसंबर 2016 में एमआईसी ने दी थी मंजूरी, अब तक अधर में योजना, टेंडर तक नहीं कर पाए जिम्मेदार

सतनाJan 04, 2018 / 06:38 pm

राजीव जैन

Satna City bus

सतना. निगम प्रशासन द्वारा सिटी बस चलाने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कागजों तक सिमट कर रह गया। एमआईसी द्वारा पास करने के बाद एक साल से ज्यादा गुजर चुके हैं। उसके बावजूद सिटी बस चलाना तो दूर टेंडर तक नहीं कर सके हैं। जबकि, इसके लिए कागजी कार्रवाई व बैठक दर बैठक हुई थी। लेकिन, इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। उल्लेखनीय है, जब ये प्रोजेक्ट चर्चा में आया, तो 29 दिसम्बर 2016 को एमआईसी ने पास कर दिया। इसका प्रस्ताव क्रमांक 19/3 का संकल्प पास करते हुए शासन को भेज दिया था। उसके बाद बड़े जोर-शोर से सिटी बस चलाने के दावे किए गए। लेकिन, समय के साथ प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।
बेमानी रही बैठक
सिटी बस चलाने को लेकर कलेक्टर, आरटीओ सहित निगम आयुक्त की साझा बैठक तक की गई। टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अव्यावहारिक स्थिति से कोई कंपनी सामने नहीं आई। लिहाजा पूरी
कवायद फेल हो गई। अब तक योजना अधर में लटकी हुई है।
अव्यवस्थित यातायात से मिलती राहत
निगम ने अपनी टीप उल्लेख किया था कि सडक़ पर अव्यवस्थित यातायात है। जिसके चलते इस कदम को उठाया जा रहा है। यानी यातायात बेहतर होता। परंतु यह प्रस्ताव निगम व संचालनालय के बीच ही अटक कर रह गया।
ये थी योजना
बस डिपो – उतैली बायपास रोड मे 5 एकड़ भूमि प्रस्तावित
बस स्टैंड – उतैली बायपास रोड,
सेमरिया चौक वर्कशाप – उतैली बायपास रोड

बस स्टाप्स
इंटर स्टेट- उतैली बायपास रोड, सेमरिया चौक
इंटर सिटी- सिविल लाइन चौक, मैहर बायपास खाना खजाना के पास, सनशाइन होटल के पास बायपास मोड़, संतोषी माता तालाब के पास बिरला रोड
 

IMAGE CREDIT: patrika
(क्लस्टर-1)
इंटरसिटी बस
सतना से अमरपाटन- 6
सतना से छतरपुर-10
सतना से चित्रकूट-10
सतना से ग्वालियर-2
सतना से भोपाल-2

इंट्रा सिटी
सतना रेल्वे स्टेशन से कृपालपुर-4
सतना रेल्वे स्टेशन से रीवा मैहर बायपास-4
सतना रेल्वे स्टेशन से बगहा-4
(क्लस्टर-2)
इटंरसिटी बस
सतना से कटनी-6
सतना से सेमरिया-4
सतना से रीवा-15
सतना से बिरसिंहपुर-3
सतना से सीधी-3
सतना से इन्दौर-2

इंट्रा सिटी
सतना रेल्वे स्टेशन से बदखर बस्ती-4
सतना रेल्वे स्टेशन से विटस कॉलेज, पेप्टेक सिटी-4
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.