script

उपभोक्ताओं के बिल कम करने पर बिजली कंपनी का लिपिक सस्पेंड

locationसतनाPublished: Feb 19, 2020 02:06:23 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

कार्यपालन यंत्री शहर संभाग की कार्रवाई

more 300 caror unit electricity will be leak, bijli chori in ajmer

बिजली चोरी

सतना. बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बिलों में फर्जीवाड़ा कर बिजली कंपनी को चपत लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पावर कनेक्शन उपभोक्ताओं के साथ मिलीभगत कर उनके बिलों में हेराफेरी कर कम बिल जमा कराना शहर संभाग के लिपिक को महंगा पड़ गया है। लिपिक द्वारा कम बिल जमा कराने की शिकायत सीएमडी तक पहुंचने के बाद कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरके पाण्डेय कार्यपालन यंत्री शहर संभाग ने भ्रष्टाचार में लिप्त लिपिक मधुसूदन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित करते हुए लिपिक को अमरपाटन कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। लिपिक के निलंबन से शहर संभाग कार्यालय में हड़कंप मच गया। कंपनी सूत्रों का कहना है कि शहर संभाग के इंजीनियरों के संरक्षण में लिपिक उपभोक्ताओं से साठगांठ कर कंपनी को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।
पूरे जिले में चल रहा खेल
विद्युत उपभोक्ताओं को पहले औसत बिल जारी करना फिर उनसे पैसे लेकर बिल कम करने का खेल पूरे जिले में चल रहा है। इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं की जेब कट रही है वहीं बिजली कंपनी को राजस्व की चपत भी लग रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो