scriptसीएम बघेल ने किए मां कालिका और खेरुआ सरकार के दर्शन, पंचायत चुनाव पर कही ये बात | CM bhupesh baghel visited maa kalika and kherua sarkar temple | Patrika News

सीएम बघेल ने किए मां कालिका और खेरुआ सरकार के दर्शन, पंचायत चुनाव पर कही ये बात

locationसतनाPublished: Dec 27, 2021 08:34:58 pm

Submitted by:

Faiz

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मोदी सरकार ने संस्थाओं को कमजोर बनाया है। जबसे मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं संस्थाओं की ताकत कम की जा रही है।

News

सीएम बघेल ने किए मां कालिका और खेरुआ सरकार के दर्शन, पंचायत चुनाव पर कही ये बात

सतना. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मध्य प्रदेश के सतना दौरे पर हैं। रायपुर से बाय प्लेन सतना पहुंचे सीएम बघेल यहां के नकटी गांव पहुंचकर मां कालिका और खेरुआ सरकार हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, पंचायत चुनाव नियम के तहत होना चाहिए। वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसा पहली बार है कि, पीएमओ कार्यालय में निर्वाचन आयोग की बैठक बुलाई गई। जबसे मोदी सरकार बनी है, तभी से लोकतंत्र खतरे में है। सारी एजेंसियां प्रभाव हीन हो गई है।


मीडिया बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मोदी सरकार ने संस्थाओं को कमजोर बनाया है। जबसे मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं संस्थाओं की ताकत कम की जा रही है। सीएम ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, इतिहास में ये पहली बार है, जब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग की बैठक बुलाई गई। ये कभी हुआ नहीं था। इससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान उठता है। उन्होंने ये भी कहा कि, पंचायत चुनाव होने चाहिए मगर संवैधानिक प्रक्रिया के दायरे में ही रहकर।

 

यह भी पढ़ें- एमपी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खैरुआ सरकार के करेंगे दर्शन

 

हर साल खैरुआ हनुमान के दर्शन करने आते हैं बघेल

News

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद 2019 से हर साल सतना आकर सिंहपुर के खैरुआ सरकार हनुमान मंदिर दर्शन करने आते हैं। बताया गया कि, उनके किसी शुभचिंतक ने खैरुआ सरकार से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा था। बघेल जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से यहां हर साल दर्शन करने आने लगे हैं। बता दें कि, इस दौरान वो सिंहपुर स्थित एक मज़ार पर भी दर्शन के लिए जाते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86lixn
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो