CM शिवराज सिंह ने किया 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण
-करीब 21 हजार विद्यार्थी होंगे लाभांवित

सतना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। ये शैक्षिक भवन आदिम जाति कल्याणऔर स्कूल शिक्षा विभाग ने बनवाए हैं। इनके निर्माण पर 497 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत आई है। लोकार्पण भोपाल स्थित मिंटो हॉल से किया गया।
सीएम ने जिन शैक्षिक भवनों का लोकार्पण किया है उसमें आदिम जाति कल्याण विभाग के 357 करोड़ 9 लाख रूपये लागत से निर्मित 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालय (कन्या शिक्षा परिसरों), 4 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से निर्मित 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रूपये लागत से निर्मित 129 हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी शाला भवन शामिल हैं।
हालांकि लोकार्पण के मद्देनजर इस बात का विशेष खयाल रखा गया कि कहीं किसी स्तर से प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। ऐसे में जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन है, वहां के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया।
अब आदिम जाति कल्याण विभाग के लोकार्पित 13 कन्या शिक्षा परिसरों में जनजातीय वर्ग के 6 हजार 370 बालिकाओं और 3 छात्रावास भवनों में 150 छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के नवनिर्मित 129 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल, 26 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर निर्मित हैं। इन शाला भवनों के निर्माण से करीब 21 हजार विद्यार्थी लाभांवित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इन शालाओं के लिए फर्नीचर आदि का इंतजाम करेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज