scriptनिगम की तीसरी बैठक में नहीं पास हुआ बजट, परिषद अनिश्चित काल के लिए स्थगित, बैठक में भिड़े पार्षद, देखें फोटो में | Patrika News
सतना

निगम की तीसरी बैठक में नहीं पास हुआ बजट, परिषद अनिश्चित काल के लिए स्थगित, बैठक में भिड़े पार्षद, देखें फोटो में

6 Photos
5 years ago
1/6

परिषद की बैठक के दौरान उस समय विवाद की स्थित निर्मित हो गई जब निगम के नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र सिंह गुड्डू ने किसी पार्षद की सदस्यता संभागायुक्त द्वारा समाप्त किए जाने की जानकारी सदन से मांगी। इसका विरोध करते हुए पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष को घेर लिया। वार्ड दो के पार्षद शिवशंकर गर्ग ने कहा कि पार्षद को जनता ने चुना है, उसे कमिश्नर सस्पेंड नही कर सकते। उसी दौरान षार्षद के बीच आपस में तू-तू मै-मै शुरु हो गई।

2/6

सतना. निगम प्रशासन द्वारा तीन माह की देरी से परिषद में स्वीकृति के लिए रखे गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को पार्षदों की नजर लग गई। बजट पास करने के लिए पारिषद अध्यक्ष विगत दस दिन में तीन बार बैठक बुला चुके है पर सड़क, पानी और बिजली को लेकर पार्षदों के हंगामे के कारण बजट पर चर्चा पूरी नही हो सकी। गुरुवार को आयोजित निगम परिषद की तीसरी बजट बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ गई।

3/6

सतना. निगम प्रशासन द्वारा तीन माह की देरी से परिषद में स्वीकृति के लिए रखे गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को पार्षदों की नजर लग गई। बजट पास करने के लिए पारिषद अध्यक्ष विगत दस दिन में तीन बार बैठक बुला चुके है पर सड़क, पानी और बिजली को लेकर पार्षदों के हंगामे के कारण बजट पर चर्चा पूरी नही हो सकी। गुरुवार को आयोजित निगम परिषद की तीसरी बजट बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ गई।

4/6

सतना. निगम प्रशासन द्वारा तीन माह की देरी से परिषद में स्वीकृति के लिए रखे गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को पार्षदों की नजर लग गई। बजट पास करने के लिए पारिषद अध्यक्ष विगत दस दिन में तीन बार बैठक बुला चुके है पर सड़क, पानी और बिजली को लेकर पार्षदों के हंगामे के कारण बजट पर चर्चा पूरी नही हो सकी। गुरुवार को आयोजित निगम परिषद की तीसरी बजट बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ गई।

5/6

सतना. निगम प्रशासन द्वारा तीन माह की देरी से परिषद में स्वीकृति के लिए रखे गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को पार्षदों की नजर लग गई। बजट पास करने के लिए पारिषद अध्यक्ष विगत दस दिन में तीन बार बैठक बुला चुके है पर सड़क, पानी और बिजली को लेकर पार्षदों के हंगामे के कारण बजट पर चर्चा पूरी नही हो सकी। गुरुवार को आयोजित निगम परिषद की तीसरी बजट बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ गई।

6/6

सतना. निगम प्रशासन द्वारा तीन माह की देरी से परिषद में स्वीकृति के लिए रखे गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को पार्षदों की नजर लग गई। बजट पास करने के लिए पारिषद अध्यक्ष विगत दस दिन में तीन बार बैठक बुला चुके है पर सड़क, पानी और बिजली को लेकर पार्षदों के हंगामे के कारण बजट पर चर्चा पूरी नही हो सकी। गुरुवार को आयोजित निगम परिषद की तीसरी बजट बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.