सतना

कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व CM पर साधा निशाना, कहा- 15 साल तक शिवराज का परिवार कर रहा था अवैध खनन

पन्ना जिले की केन नदी का निरीक्षण करने पहुंचे थे नदी न्यास के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा

सतनाFeb 02, 2020 / 07:15 pm

suresh mishra

Computer Baba gave controversial statement against EX CM Shivraj Singh

पन्ना/ नदी न्यास के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा अपने दो दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुंचे। वे रविवार को पन्ना जिला अंतर्गत केन नदी के घाटों का निरीक्षण किया। अवैध खनन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, 15 साल तक शिवराज सिंह चौहान सहित उनके रिस्तेदार अवैध खनन करते और कराते आए हैं। इसलिए अवैध खनन नहीं रुक रहा है। अब सरकार बदली है तो कलेक्टर भी खदानों में जाकर कार्रवाई कर रहे हैं।
कम्प्यूटर बाबा ने कहा, हमारी टीम नदियों के संरक्षण के लिए प्रदेशभर में एक अभियान चला रही है। उसी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पन्ना आए थे। जिसके तहत उन्होंने केन नदी की खदानें देखी हैं। निरीक्षण पर कहा, वर्तमान सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रेत के अवैध खनन का सतत कार्रवाई की है। यदि चोर निकलेगा तो उसके पैर तो दिखेंगे। हम वही पैर देखने गए थे। उन्होंने कहा, बीते 15 साल कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाई कि शिवराज और उनके रिस्तेदार 15 साल तक अवैध खनन करते और कराते आए हैं।
नर्मदा में पौधरोपण पर भी शिवराज को घेरा
कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पौधरोपण पर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, हमें पौधरोपण करना है कि शिवराज सिंह चौहान जैसा नहीं। उन्होंने साढ़े सात करोड़ पौधे लगए थे और साढ़े सात सौ पौधे तक नहीं बचे हैं। हमें इस प्रकार की कंप्टीशन में नहीं जाना है। हम सभी से अपील करते हैं कि एक पौधे लगाएं और पांच साल तक उनकी देखरेख करें।

Home / Satna / कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व CM पर साधा निशाना, कहा- 15 साल तक शिवराज का परिवार कर रहा था अवैध खनन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.