scriptकांग्रेस सरकार ने सतना के 39 हजार किसानों का माफ किया 112 करोड़ का ऋण, भाजपा ने रोका | Congress government forgives 39,000 farmers of Satna loan of 112 crore | Patrika News

कांग्रेस सरकार ने सतना के 39 हजार किसानों का माफ किया 112 करोड़ का ऋण, भाजपा ने रोका

locationसतनाPublished: Feb 22, 2021 11:03:13 am

Submitted by:

Ramashankar Sharma

किसानों के ऋण माफी को लेकर भाजपा जो झूठ फैलाती रही है उसकी हकीकत सामने आ गई है। कम से कम सतना जिले में तो कांग्रेस सरकार ने 39 हजार किसानों के ऋण तीन चरणों में माफ किए थे। लेकिन जैसे ही सरकार गिरा कर भाजपा सत्ता में आई तो उसने ऋण माफी की प्रक्रिया रोक दी।

Congress government forgives 39,000 farmers of Satna loan of 112 crore

Congress government forgives 39,000 farmers of Satna loan of 112 crore

सतना. कांग्रेस सरकार को गिराकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के लोग भले ही किसान ऋण माफी को कांग्रेस सरकार का झूठ बताकर नकारात्मक जानकारी देते हैं या फिर ऋण माफी के नाम पर किसानों को ठगना बताते हैं लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस शासन में ऋण माफी वास्तव में की गई थी। अगर सरकार नहीं गिरी होती तो यह आंकड़ा और बढ़ता। यह भी सत्य है कि नई सरकार के आने के बाद किसानों की ऋण माफी रुक गई है। कृषि विभाग, सहकारी बैंक और नेशनलाइज्ड बैंकों के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस शासन में सतना जिले के 39540 किसानों को ऋण माफी का लाभ मिला है और इन किसानों का 112.60 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है। इसमें से अकेले सहकारी बैंक के 27586 किसानों के 52.75 करोड़ रुपये के ऋण माफ किये गए हैं।
तीन चरणों में हुई ऋण माफी
इस बार की विधानसभा में कई सवाल अलग-अलग तरीके से कांग्रेस शासन की ऋण माफी को लेकर पूछे गए हैं। जिसके जवाब कृषि विभाग, सहकारी बैंक इनके जवाब तैयार करने में जुटा है। इससे जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसमें कांग्रेस सरकार तीन चरणों तक की कृषि ऋण की माफी कर चुकी थी। इसके आगे की ऋण माफी होती उससे पहले ही सरकार गिर गई। सतना जिले में तीन चरणों में 39540 किसानों का 112.60 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया था। हालांकि अभी 57788 किसानों की ऋण माफी का दावा शेष है और उनके 829.24 करोड़ की ऋण माफी नहीं हो सकी है। भाजपा सरकार में इसको लेकर चुप्पी साध ली गई है और बैंकों की डिमांड के बाद भी सरकार उन्हें यह राशि नहीं दे रही है।
सहकारी समितियों के 17 हजार किसानों को इंतजार
जिले की ऋण माफी को अगर देखे तो सहकारी समितियों के माध्यम से सहकारी बैंक से लगभग 45199 किसानों ने ऋण लिया था। जिसमें से कांग्रेस सरकार रहते तक 27586 किसानों का 52.75 करोड़ रुपये का ऋण माफ हो गया था। सरकार बदलने के बाद 17613 किसानों के 108.49 करोड़ रुपये के ऋण माफ होना शेष है।
किसानों का पैसा सरकार ने भरा
कृषि विभाग ने जो जानकारी तैयार की है उसके अनुसार पहले चरण में 1000 से 50,000 रुपये तक के ऋण माफ किये गए। दूसरे चरण में 50,001 से 1,00,000 रुपये तक की ऋण माफी की गई और तीसरे चरण में 1,00,001 से 2,00,000 रुपये तक के ऋण माफ किये। अर्थात किसानों के ऋण का भुगतान सरकार ने बैंकों को कर दिया। जिससे किसान ऋण मुक्त हो गया।
बड़ा सवाल जिसका जवाब नहीं
ऋण माफी भले ही कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी लेकिन यह शासन स्तर पर लिया गया निर्णय था। ऐसे में भले सरकार बदल जाए यह प्रक्रिया तो जारी रहनी चाहिए। लेकिन सरकार बदलने के बाद अगर डिमांड के अनुरूप राशि ऋण माफी के लिये नहीं दी जा रही है तो इसकी वजह न तो बैंक बता पा रहे हैं न ही अफसर। लेकिन दबी जुबान में यह जरूर कहा जा रहा है कि अगर यह ऋण माफी जारी रहती है तो इससे कांग्रेस को ही फायदा होगा लिहाजा सत्ताधारी दल के दबाव में शासन स्तर से बैंकों को डिमांड के विरुद्ध राशि देना बंद कर दिया गया है। जिससे ऋण माफी की प्रक्रिया अधूरी रह गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो