कांग्रेस नेता के बेटों पर खदानकर्मी की बेरहमी से पिटाई का आरोप
-जबलपुर में चल रहा इलाज

सतना. दीपावली से पूर्व वेतन मांगना खदानकर्मी को इतना महंगा पड़ जाएगा ये किसी ने सोचा भी न होगा। कांग्रेस नेता के बेटे ने कर्मचारी को बेसवॉल के बल्ले से इस कदर मारा कि उसका सिर फट गया। कान कट गया। आनन-फानन में उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सौरभ सोनी, कांग्रेस नेता अनिल अग्रहरि शिव के पुत्र श्रेयश व प्रियेश से वेतन मांगने कोलगवां थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित होटल उमा रेसीडेंसी गया था। यह होटल कांग्रेस नेता अनिल अग्रहरि शिव का है। होटल में कांग्रेस नेता के पुत्र श्रेयश व प्रियेश और अन्य दो लोगों ने मिल कर उसकी इस कदर पिटाई की कि उसके सिर में गंभीर चोट आई और कान कट गया। बुरी तरह से घायल युवक किसी तरह थाना कोलगवां पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कांग्रेस नेता के पुत्र व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज