कोरोना ने ली दो की जान
-संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

सतना. कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तरह से इजाफा हो रहा है, वैसे ही इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की तादाज भी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में सतना के दो मरीजों की रीवा से संजय गाधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है और 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के दो मरीजों की संजय गांधी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों मरीज सतना जिले के रहने वाले थें। उन्हें दो दिन पूर्व तबियत बिगड़ने के कारण रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतकों में से एक व्यक्ति सतना के टिकुरिया टोला का रहने वाला था जबकि दूसरा मैहर का निवासी बताया गया है। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार नगर निगम प्रशासन के द्वारा बदरिया घाट में करवाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज