scriptयहां तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 10 दिन में 228 पॉजिटिव, एक्टिव केस 250 पार | corona infection increasing rapidly 228 positive in 10 days | Patrika News

यहां तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 10 दिन में 228 पॉजिटिव, एक्टिव केस 250 पार

locationसतनाPublished: Jan 20, 2022 09:21:40 pm

Submitted by:

Faiz

जिले में बीते 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। बुधवार को जिलेभर में 30 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

News

यहां तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 10 दिन में 228 पॉजिटिव, एक्टिव केस 250 पार

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीते 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। बुधवार को जिलेभर में 30 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीते दस दिनों में 250 से अधिक नए मामले आ चुके है। सक्रिय मामले 250 के पार हो चुके है।

स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक, जिले में बीते साल दिसंबर में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य थी। यानी दिसंबर में जिले में एक भी मामला सक्रिय नहीं था। जिले में तीसरी लहर का पहला मामला 4 जनवरी को सामने आया। बिरला हॉस्पिटल का सफाईकर्मी रैंपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाया गया। उसे सांस लेने में दिक्कत और एसपीओटू कम होने पर जिला अस्पताल कोविड-19 आइसीयू में दाखिल कराया गया। 6 जनवरी तक सक्रिय मामले बढ़कर चार हो गए। 7 जनवरी को एक साथ चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पृष्टि हुई।

 

यह भी पढ़ें- इन पदों पर निकली सरकारी भर्तियां, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरु, जाने नियम

 

8 जनवरी से वायरस ने पकड़ी रफ्तार

जिले में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में 8 जनवरी से बढ़ोतरी हुई, जब पांच बच्चों और दो गर्भवती समेत 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा। हर दिन 40 से 50 नए मामले समाने आ रहे हैं।


9 को 35, 19 को बढ़कर 263 हुए सक्रिय मामले

9 जनवरी को जिले में कोरोना के सक्रिय मामले केवल 35 थे। दस दिन में करोना संक्रमण के 228 मामले सामने आए। शहर के साथ गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैला 19 जनवरी को संक्रमण के मामले बढ़कर 263 हो गए।

 

यह भी पढ़ें- शहर में चोरों का आतंक, नाइट कर्फ्यू का फायदा उठाकर दो दुकानों पर किया हाथ साफ

 

19 को जिलेभर में 30 नए मामले

जिलेभर में कोरोना के 19 जनवरी को 30 नए मामले सामने आए। 27 लोग आरटीपीसीआर और 3 लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए वायरोलॉजी लैब मेडिकल कॉलेज रीवा से 132 लोगों की रिपोर्ट आई। इसमें 23 लोग संक्रमित पाए गए। निजी लैब की आरटीपीसीआर में चार और तीन लोग रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए।


17 सतना और 5 मैहर में पॉजिटिव

बुधवार को भी शहर में सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए। मेहर में पांच नए मामले सामने आए। दो नागौद और तीन लोग कोठी क्षेत्र के संक्रमित पाए गए।

 

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x875an2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो